छात्र ने की आत्महत्या,आज शाम को कैंपस में होना था बड़ा आयोजन, हुआ स्थगित

0
19

संवाददाता उपेंद्र डड़सेना. रायगढ़। शहर के तकरीबन 21 किलोमीटर दूर स्थित ओपीजेआईटी इंजीनियर कालेज में आज एक छात्र ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र ने आत्महत्या से पहले एक सुसाईट नोट भी लिखा है जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। छात्र का नाम प्रकाश जायसवाल बताया जा रहा है जो इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष का छात्र है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के कैंपस में देश के प्रसिद्ध सिंगर दर्शन रावल जुनून नाम के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंच चुके थे लेकिन इस बड़े कार्यक्रम से पहले छात्र प्रकाश जायसवाल की आत्महत्या के चलते पूरे कालेज कैंपस में शोक का माहौल फैल गया है। बताया यह भी जा रहा है कि अधिकांश छात्रों ने इस कार्यक्रम को रद्द करने की सलाह आयोजकों को दी, जिसके बाद कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।

ओपीजेआईटी इंजीनियर कालेज छात्र प्रकाश जायसवाल बीटेक अंतिम वर्ष का स्टूडेंट था। इस संबंध में पूंजीपथरा प्रभारी प्रभारी के.के सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद एक टीम ओपी जिंदल इंजीनियरिंग कालेज के हास्पटल पहंुची है और शव को कब्जे में लेने के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है। सूत्रों के अनुसार छात्र के आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग भी बताया जा रहा है लेकिन पुलिस जांच के बाद ही खुलासा होगा कि आखिरकार अचानक राजु ने इतना बड़ा कदम कैसे उठा लिया।