Site icon News Today Chhattisgarh

‘बयान पर बवाल’: महाराणा प्रताप और अकबर के बीच केवल सत्ता के लिए संघर्ष, डोटासरा के बयान से राजस्थान का राजनैतिक पारा चढ़ा, BJP ने किया जवाबी हमला…

जयपुर:- राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा महाराणा प्रताप पर बयान देकर एक बार फिर फंसते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस के 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में नागौर पहुंचे डोटासरा ने भाजपा पर महाराणा प्रताप के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप और अकबर के बीच का संघर्ष केवल सत्ता के लिए संघर्ष था. मगर BJP और RSS इसे राष्ट्र और धर्म से जोड़ देते हैं.

डोटासरा ने कहा कि BJP वालों ने सिलेबस बदलवा दिया और अपने विद्या भारती के स्कूलों में महाराणा प्रताप और अकबर के बीच के युद्ध को धार्मिक युद्ध बता दिया. दोनों के बीच सत्ता का संघर्ष था. लेकिन भाजपा को हर चश्मे में हिंदू-मुस्लिम ही दिखाई देते हैं. महाराणा प्रताप पर डोटासरा के बयान के बाद BJP ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पर हमला शुरू कर दिया है. BJP के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि डोटासरा को पता नहीं है कि महाराणा प्रताप ने राष्ट्र के लिए लड़ाई लड़ी थी. कांग्रेस मुस्लिम वोटों के खिसकने के डर से बेवजह राजनीतिक रैलियों में महाराणा प्रताप का नाम घसीट रही है.

Exit mobile version