Site icon News Today Chhattisgarh

मध्यप्रदेश में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती शुरू , महिला एसआई ने मजदूरके माथे पर लिखा “मैं लॉक डाउन का पालन नहीं करता, मुझसे दूर रहो’, भुगतना पड़ा खामियाजा , हुई लाइन अटैच , मजदूरों से लेकर पढ़े लिखे नौकरीपेशा लोग सड़कों पर धज्जियाँ उड़ा रहे है कायदे कानूनों की , देखे वीडियो  

छतरपुर वेब डेस्क /  मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है | बावजूद इसके आम मजदूरों से लेकर पढ़ा-लिखा तबका इसके दुष्प्रभाव से बिल्कुल भी चिंतित नजर नहीं आ रहा है | नतीजतन सरकारी गाइडलाईन का पालन कराने के लिए पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ रही है | छतरपुर में तमाम नियमों को दरकिनार कर सड़क पर निकले एक मजदुर के माथे पर पुलिस ने मारकर पेन से लिख दिया-मैं लॉक डाउन का पालन नहीं करता, मुझसे दूर रहना। लॉक डाउन की जानकारी होने के बावजूद यह मजदूर बगैर ठोस कारण के सड़कों पर घूम रहा था | पुलिस ने इस घटना का वीडियों बनवाया और उसे वायरल किया ताकि लॉक डाउन तोड़ने वाले इसे चेतावनी समझे और अपने कदमों को थाम ले |  

वायरल हो रहे इस वीडियो में थाना प्रभारी कह रहे हैं कि इसके माथे पर लिखो और इसे वाट्सएप ग्रुप में डाल दो। उन्होंने  इसका वीडियो बनवाया और माथे पर लिखने के बाद मजदूर के साथ फोटो भी खिंचवाई। हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल होने का खामियाजा एसआई अमिता अग्निहोत्री को भोगना पड़ा | इस घटना की आलोचना होने पर सागर आईजी अनिल शर्मा ने एसआई अमिता अग्निहोत्री को लाइन अटैच कर दिया है । 

आईजी अनिल शर्मा ने कहा है कि ऐसी कोई भी हरकत समाज में पूरे विभाग को बदनाम करती है। उधर एसआई को निलंबित करने के फैसले की भी आलोचना हो रही है | कई यूजर्स का कहना है कि बगैर सख्ती के नियम टूटना लाजमी है | समझाईश और हाथ-पैर जोड़कर लॉक डाउन का पालन कराने की पुलिस की गुहार को लोग काफी हल्के में ले रहे है | कई लोगों का कहना है कि खाने पीने , ठहरने और दवाईयां उपलब्ध कराने के बावजूद कभी सड़कों पर निकलना और कभी अपने घर जाने की जिद्द करना इन मजदूरों की आदत बन गई है | इस आदत का खामियाजा पूरा समाज भोगेगा | यूजर्स ने यह भी लिखा है कि आईजी साहब को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए |   

Exit mobile version