सख्त हुई सरकार, सड़क किनारे बने सभी धार्मिक स्थल हटाने के निर्देश, 1 जनवरी 2011 के बाद सड़क किनारे बने सभी धर्मो के धार्मिक स्थल, प्रतीक चिन्ह भी हटाए जायेंगे, हाईकोर्ट के निर्देश का कड़ाई से पालन करना होगा प्रशासन को

0
10

लखनऊ / उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सड़क किनारे बने सभी धार्मिक स्थलों को हटाने को सख्त आदेश जारी कर दिया है। इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों और मंडलायुक्तों को आदेश दिया कि धार्मिक स्थलों के नाम पर किए अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाए। जारी आदेश में कहा गया है कि एक जनवरी 2011 और उसके बाद से इस तरह का कोई निर्माण कराया गया है तो उसे फौरन हटा दिया जाए।

राज्य सरकार ने प्रशासन को जो निर्देश दिए हैं उनके मुताबिक, सड़कों (राजमार्गों सहित), गलियों, फुटपाथों, सड़क के किनारों, लेन आदि पर धार्मिक प्रकृति की कोई संरचना निर्माण की अनुमति कतई न दी जाए। आदेश के मुताबिक, यदि एक जनवरी 2011 या उसके बाद इस प्रकार की कोई संरचना या निर्माण किया गया है तो उसे योजना बनाकर संबंधित धार्मिक संरचना के अनुयायियों अथवा इसके प्रबंधन के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा प्रस्तावित निजी भूमि (जो उनके समुदाय की होगी) पर छह माह के भीतर स्थानांतरित कर दिया जाएगा अथवा उसे हटा दिया जाएगा।

यह निर्देश हाईकोर्ट के आदेश पर जारी किए गए हैं। सरकार ने इस संबंध में प्रदेश के सभी मंडलायुक्त, पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर व लखनऊ, समस्त परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, उपमहानिरीक्षक, समस्त जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक को निर्देश जारी किया गया है। इस निर्देश में साफ कहा गया है कि सभी जिला अधिकारी इसकी अनुपालन रिपोर्ट संबंधित प्रमुख सचिव या सचिव सौपेंगे तथा वह एक विस्तृत ब्योरा अगले दो माह में मुख्य सचिव को सौंपेंगे।

ये भी पढ़े : राहुल ही ताजपोशी से पहले इस रिपोर्ट ने कांग्रेस के कर्णधारो को सोचने पर किया मजबूर, चार साल में कांग्रेस के 170 विधायकों ने पार्टी छोड़कर थामा दूसरों दलों का दामन, BJP के डेढ़ दर्जन विधायकों ने भी पार्टी से किया किनारा , पांच राज्यों में चुनाव से पहले दोनों दलों की नेतृत्व क्षमता भी मतदाताओं की कसौटी पर, पढ़े तथ्यात्मक खबर

सरकार के निर्देशों में दो टूक कहा गया है कि अगर इस आदेश के पालन में कोई भी लापरवाही या अवज्ञा होती है तो इसके लिए संबंधित अधिकारी व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे। इन आदेशों की अवज्ञा जानबूझकर उच्च न्यायालय के आदेशों की अवमानना होगी, जो आपराधिक अवमानना मानी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ़ कर दिया है कि प्रदेश में कानून का शासन चलेगा | प्रत्येक धर्म और समुदाय को कानून के अनुरूप अपने धर्म का पालन करना होगा |