अजीबों गरीब शौक, यह युवक सोती हुई युवतियों के कपड़े काट कर अश्लील हरकत करता था, कई लड़कियों के साथ किया अश्लील व्यवहार, आखिरकार पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस ने ली खबर, गिरफ्तार

0
13

इंदौर / एक युवक अपनी विकृत मानसिकता के चलते पुलिस हिरासत में है | यह युवक अपनी कामवासना के चलते अजीबों गरीब बीमारी से ग्रस्त हो गया है | मौका मिलते ही वो सोती हुई लड़कियों के कपड़े और अंतर्वस्त्र काट देता है | फिर उनके साथ अश्लील हरकत करने से पीछे नहीं रहता | बताया जाता है कि इस युवक को इस तरह से अश्लील हरकत करने का अजीबों गरीब शौक भी है | इसके कारण वो गर्ल्स हॉस्टल में सुरक्षा गार्ड बनने पर दिलचस्पी लेता था | पुलिस की माने तो 29 वर्षीय यह युवक रात के समय घरों और लड़कियों के हॉस्टलों में घुसकर इन वारदातों को अंजाम देता था |

इंदौर के विजय नगर पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि आरोपी को पीड़ितों की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया है | उसकी पहचान श्रीकांत चतुर्वेदी 29 के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक देर रात उसे उस वक़्त पकड़ा गया, जब वह एक युवती के साथ कथित तौर पर अश्लील हरकत करने उसके घर में घुसा था | बताया गया कि युवती के शोर मचाने पर आरोपी वहां से भागने की कोशिश कर रहा था | स्थानीय लोगों ने उसे अपने कब्जे में लेकर पुलिस को सौंपा | उन्होंने बताया कि आरोपी मूलत: सतना जिले का रहने वाला है |

वह इंदौर की एक बहुमंजिला वाणिज्यिक इमारत में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है | थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि अब तक की जांच और आरोपी से पूछताछ से पता चला है कि वह सोती हुई युवतियों के कपड़े और अंतर्वस्त्र काटने के बाद उनसे अश्लील हरकतें करने की दर्जन भर से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है |

थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि आरोपी श्रीकांत चतुर्वेदी राह चलती लड़कियों का पीछा करके उनके घर या हॉस्टल का पता लगाता था | फिर मौका मिलते ही रात में दबे पांव उनके पास पहुंचकर कैंची या ब्लेड से उनके कपड़े और अंतर्वस्त्र उस वक्त काट देता था, जब वे गहरी नींद में सो रही होती थीं | उन्होंने बताया कि अश्लील हरकतों के दौरान जब कोई युवती जाग जाती थी, तो वह मौके से भाग जाता था | पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अकेले विजय नगर क्षेत्र में पिछले 15 दिन से इस तरह की कई वारदातों को अंजाम दिया |

उन्होंने बताया कि ज्यादातर मामले में लोकलाज के भय और बदनामी से बचने के लिए पीड़ितों ने शिकायत दर्ज नहीं कराई | जांच के दौरान पुलिस को साल भर पुराना एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें आरोपी एक युवती के साथ कथित तौर पर अश्लील हरकत करने उसके हॉस्टल में घुसा था |

जब पुलिस को मामले की भनक लगी तो इस तरह के कई अन्य सीसीटीवी फुटेज भी मिले, जिसमे यह युवक हॉस्टल और घरों में शिकार ढूंढते दिखाई दे रहा है | थाना प्रभारी ने बताया कि लगता है कि “आरोपी यौन मनोविकृति का शिकार है | वह अपनी हवस मिटाने के लिए कुछ नाबालिग तो कई बालिग लड़की के साथ भी अश्लील हरकत कर चुका है |”

ये भी पढ़े : बड़ी खबर : हरियाणा में गांधी-नेहरू- वाड्रा परिवार की संपत्तियों की होगी जांच, मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर और कैबिनेट का फैसला, मुख्य सचिव ने नगरीय निकाय विभाग को दिए जाँच के निर्देश, दिल्ली से सटी हरियाणा की सरहद पर पहुंचा अमला

पुलिस ने बताया कि आरोपी श्रीकांत चतुर्वेदी के खिलाफ लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट) के साथ ही भारतीय दंड विधान की धारा 458 (चोट पहुंचाने के इरादे से रात के वक्त गुपचुप तरीके से घर में घुसना), धारा 354 (स्त्री की लज्जा भंग करने की नीयत से उस पर आपराधिक बल का प्रयोग) और अन्य सम्बद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है | फ़िलहाल पुलिस विवेचना में जुटी है | उन पीड़ितों को सूचना भेजी गई है, जिन्हे इस युवक ने अपना शिकार बनाया है | इसके लिए शिकायतकर्ताओं का नाम भी गोपनीय रखा जायेगा |