मास्क न लगाने पर मिल रही अजीब सजा, खोदनी पड़ रही कोरोना से मरने वालों की कब्र

0
7

नई दिल्ली / विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क जरूर लगाना बताया है | पूरी दुनिया में बढ़े मौत के आंकड़ों के बाद भी लोग गाइडलाइन का पालन ठीक से नहीं कर रहे है | इसके चलते इंडोनेशिया के जावा आइलैंड में कोरोना को लेकर लापरवाही दिखाने वालों को एक अजीब तरह की सजा सुनाई गई है | यहां स्थानीय प्रशासन ने आदेश दिया है कि मास्क न पहनने वालों को सजा के रूप में कब्र खोदने का काम सौंपा जाएगा | 

जानकारी के मुताबिक, ईस्ट जावा के स्थानीय प्रशासन ने मास्क न लगाने वाले 8 लोगों को कब्र खोदने का फरमान सुनाया है | मास्क न पहनने वाले इन लोगों को नगाबेटन गांव में कोरोना से मरने वालों के लिए कब्र खोदने के लिए कहा गया है | स्थानीय प्रशासन का कहना है कि कोरोना से मरने वालों के अंतिम संस्कार में इस वक्त लोगों को शामिल होने की इजाजत नहीं है | इस कारण से कब्र खोदने वालों की भी कमी है | मौके पर कब्रिस्तान के पास सिर्फ तीन कब्र खोदने वाले लोग हैं | इसलिए इस तरह का उपाय अपनाया गया है | स्थानीय प्रशासन ने कहा कि एक कब्र को खोदने के लिए अभी दो लोगों को लगाया गया है | 

जिनमें से एक को कब्र खोदने के काम में लगाया जाता है वहीं दूसरे को कब्र के भीतर लकड़ी लगाने के लिए कहा गया है | शायद इससे लोग नियमों को न तोड़ें | कोर्म जिले के प्रमुख स्यूनो ने कहा कि हमारे पास कब्र खोदने वालों की कमी है, इसलिए नियम तोड़ने वालों को इस काम में लगाया जा रहा है | उन्होंने कहा कि इस सख्ती से आशा है कि शायद लोग नियमों को न तोड़ें, जिन्हें कब्र खोदने की सजा से बचना है वो मास्क पहनें |

ये भी पढ़े : 3.75 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी जब्त, पुलिस के हत्थे चढ़े 4 आरोपी