Site icon News Today Chhattisgarh

अजीबो गरीब मामला : शादी की पहली रात पति की सच्चाई जानकर दंग रह गई नई नवेली दुल्हन, अब थाने पहुंचकर मांगा सर्टिफिकेट, शिकायत दर्ज

गोरखपुर / उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां हाल ही में एक महिला ने अपने पति के ऊपर इसलिए केस दर्ज करवा दिया कि वह शारीरिक रूप से कमजोर है और यह बात उसने उससे छुपाई थी। पुलिस से मांग की है कि पति की मेडिकल रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए और उसे महिला को सौंपा जाए। महिला ने पति पर शारीरिक कमजोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि पति और उसके परिवार ने धोखे से महिला से शादी की। मामला गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र का है और फिलहाल पुलिस केस की जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस ने शनिवार को पति से मेडिकल सर्टिफिकेट की मांग की है।

खबर के मुताबिक, महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसकी शादी 13 फरवरी 2020 को हुई थी। शादी में सुसराल पक्ष की तरफ से खूब दहेज मांगा गया था और मायके पक्ष ने मांग को पूरा करते हुए खूब दहेज दिया। शिकायत में महिला ने कहा कि शादी की पहली रात ही जब पति ने पास नहीं आने दिया तो उसे शक हुआ और पता चला कि पति शारीरिक रूप से कमजोर है। महिला ने सोचा कि हो सकता है बीमारी इलाज के बाद ठीक हो जाएगी और पति जल्द ही स्वस्थ्य भी हो जाएगा। इस वजह से महिला तब चुप रही।

महिला को कुछ समय बाद बाद पता चला कि पति का तो सात साल से इलाज चल रहा है लेकिन अभी तक वह ठीक नहीं हुआ और साथ ही ये बात भी पता चली कि पति कभी ठीक नहीं हो सकता है। महिला के मुताबिक ससुराल वालों ने पति की बीमारी को छिपाकर उसकी शादी करवाई जिस कारण उसका वैवाहिक जीवन बर्बाद हो गया है। इतना ही नहीं महिला को धमकी भी दी गई कि अगर उसने इसे बारे में किसी को बताया तो ठीक नहीं होगा।

ये भी पढ़े : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी आज व्हीलचेयर पर करेंगी रोड शो, CM ममता बनर्जी ने टाली मैनिफेस्टो की विमोचन

महिला ने शिकायत में कहा है कि करीब 10 महीने तक ससुराल वालों द्वारा झूठा आश्वासन दिया गया कि पति जल्द ठीक हो जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं बल्कि ससुराल वाले अब धमकी देने पर उतर आए। इसके बाद महिला ने पुलिस का रूख किया और अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है

Exit mobile version