कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर ने चीनी सामानों का बहिष्कार करने का किया आह्वान, कहा स्वदेशी अपनाओ भारत को मजबूत बनाओ, सुने प्रवचन, देखे वीडियो

0
14

वायरल डेस्क / प्रसिद्ध कथा वाचक और धर्मगुरु देवकीनंदन ठाकुर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है | इस वीडियो में वो अपने लोगों से चीनी सामानों के बहिष्कार का आह्वान कर रहे है | उनके मुताबिक अपने तीज त्योहारों को लेकर भारतीय लोग चीनी आयातित सामानों पर निर्भर हो गए है | उन्होंने कहा कि हमसे होने वाली आमदनी का दुरुपयोग करने में चीन पीछे नहीं है | एक ओर वो पाकिस्तान को हथियार देता है, दूसरी ओर भारतीय सीमाओं पर हमला कर हमारा भू भाग तक कब्जाना चाहता है | ऐसे में हमें अपने देश में बनी वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए |

https://youtu.be/_5oYjOgTDNg