हिसार \ मां अपने बच्चों को सारे कष्ट सह कर पालती है और वही बच्चे बड़े होते हैं तो उनका घर मां के लिए छोटा पड़ जाता है। हिसार के आजाद नगर की 80 साल की वृद्धा को तीन बेटे और उनकी बहुएं हैंं, लेकिन उनके घर में मां के लिए ही जगह नहीं बची। वृद्धा के झुर्रियों से भरे चेहरे पर पीड़ा बहुत कुछ कह रही थी। मामला हरियाणा के हिसार जिले के आजाद नगर का हैं | जहा एक बुजुर्ग महिला को उसकी पुत्र बहू ने अपने ही घर से बाहर निकाल दिया। बुजुर्ग महिला का सामान भी उसकी बहू ने बाहर कर दिया। इस दौरान किसी ने पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
तीन दिन बाद यह वीडियो आजाद नगर थाना पुलिस तक पहुंचा। शुक्रवार को आजाद नगर थाने की पुलिस महिलाकर्मी को लेकर आरोपी महिला के घर पहुंची और उसे हिरासत में लिया। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया। बाद में बुजुर्ग महिला ने थाने में आकर बहू के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
सिवानी के गांव विधवान निवासी हाल पता आजाद नगर के विराट नगर में रहने वाली 80 वर्षीय छन्नोदेवी ने आजाद नगर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके तीन बेटे हैं और तीनों सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त हैं। तीनों बेटे हिसार में ही अपना अलग-अलग मकान बनाकर रह रहे हैं। वह शुरू से ही बेटे भागमल पटवारी के पास रह रही थी।पीड़िता का आरोप है कि उसकी बधु शकुंतला पहले उसके बेटे के साथ झगड़ा करती थी और उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद शकुंतला ने उससे भी मारपीट शुरू कर दी और कई-कई दिन कमरे में बंद कर भूखा रखना शुरू कर दिया। इसी बीच आरोपी शकुंतला ने उसे भी मंगलवार को पीट-पीटकर घर से बाहर निकाल दिया और उसके कपड़े गली में फेंक दिए।
पुलिस पूछताछ में आरोपित बहू का अंदाज साफ बता रहा था कि उसे अपनी अशक्त वृद्धा सास पर ज्यादती करने का कोई अफसोस नहीं था। उसने कहा कि सास करीब 30 वर्ष से उसके पास रह रही थी। वृद्धा को दो अन्य दो बेटे अपने पाास नहीं रखते थे। इस पर विवाद होता था। उसका पति नशा मुक्ति केंद्र है। वृद्धा के अन्य दो बेटे वकील व पटवारी हैं। इसके बावजूद वे उसे नहीं रखते। इसी बात को लेकर सास से उसका झगड़ा होता था। इसके बाद पीड़ित वृद्धा अपने दूसरे बेटे के पास आ गई। पीड़िता ने बताया कि इस दौरान किसी ने उसका यह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। मामले में पुलिस ने छन्नोदेवी की शिकायत पर शकुंतला के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है। आजाद नगर थाने के एसएचओ रोहताश का कहना है कि आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्जकर उसे हिरासत में ले लिया गया। उसके बाद उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।