अमेरिका में तूफान ने मचाई तबाही, 32 की मौत, सैकड़ों घर हुए तबाह, त्राहिमाम कर रहे हैं लोग… 

0
16

दिल्ली: अमेरिका तूफान का कहर देखने को मिल रहा है. US के कई इलाकों में आए इस जबरदस्त तूफान के चलते 32 लोगों की मौत हो गई. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सैकड़ों घर भी इस तूफान में तबाह हुए हैं. हजारों वर्ग किलोमीटर जंगल जलकर राख हो गए. प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है।

प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील की है। हवाएं इतनी तेज थी कि ट्रक तक पलट गए। कई मकान तहस-नहस हो गया है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक ही 26 तूफानों की सूचना मिली। इस बीच, शनिवार को यह तूफान मिसिसिपी घाटी और डीप साउथ की ओर बढ़ गए।

अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, शनिवार सुबह तक सबसे अधिक मौतें मिसौरी में हुईं, जहां रातभर चले तूफान में कम से कम 11 लोगों की जान ले ली। स्टार्म प्रेडिक्शन सेंटर ने कहा कि कनाडाई सीमा से टेक्सास तक 80 मील प्रति घंटे (130 किलोमीटर प्रति घंटे) तक की तेज हवाएं चलने की संभावना है। तेज गति से चलने वाले तूफान की वजह से मोटे-मोटे ओले पड़ सकते हैं। सेंटर ने दक्षिणी मैदानों में जंगल की आग तेजी से फैलने और उत्तरी मैदानों में बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की है।