मुंबई: भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को मिश्रित प्रदर्शन किया, जहां दिन के अंत में सेंसेक्स 176 अंक गिरा और निफ्टी में भी हल्की कमजोरी देखी गई। सेंसेक्स 176.43 अंक या 0.21% टूटकर 83,536.08 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 46.40 अंक या 0.18% फिसलकर 25,476.10 पर बंद हुआ।
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मिला-जुला रुझान रहा। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.13% की गिरावट के साथ 59,339.60 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.59% की बढ़त के साथ 19,007.40 पर बंद हुआ।
इस सत्र में वेदांता के शेयर सुर्खियों में रहे। अमेरिकी शॉर्ट-सेलर फर्म वायसराय रिसर्च की रिपोर्ट में वेदांता समूह को “पोन्जी स्कीम” जैसा बताया गया, जिसके चलते कंपनी के शेयर में 3.29% की गिरावट आई और यह 441.30 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, कंपनी ने इस दावे को खारिज कर दिया है।
सेक्टोरल प्रदर्शन की बात करें तो ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में रहे। वहीं, आईटी, पीएसयू बैंक, मेटल, रियल्टी, मीडिया और एनर्जी जैसे सेक्टर लाल निशान में बंद हुए।
सेंसेक्स पैक में बजाज फाइनेंस, एचयूएल, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी और एशियन पेंट्स टॉप गेनर्स रहे। वहीं एचसीएल टेक, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि घरेलू उपभोग में सुधार, महंगाई में कमी और अच्छे मानसून से निवेशकों का भरोसा बना हुआ है, जबकि वैश्विक व्यापार तनाव के बीच घरेलू विकास कारक निवेश का केंद्र बने हुए हैं।
