Stock Market Update: शेयर बाजार में लौटी बहार, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर बंद, इन शेयर्स ने किया मालामाल

0
7

ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेतों के बीच शेयर बाजार में एक बार फिर तेजी रही. शेयर बाजार आज दिन भर की तेजी एक साथ हरे निशान पर बंद हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. निवेशकों की आज अच्छी कमाई हुई है.

आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 443 अंकों की तेजी के साथ 52,265 अंकों पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 143 अंकों की तेजी के साथ 15,556 अंकों पर बंद हुआ है.

सुबह कैसा रहा बाजार का हाल?
ग्लोबल मार्केट से म‍िले-जुले संकेत म‍िलने के बाद आज सुबह भी घरेलू शेयर बाजार हरे न‍िशान के साथ खुले. कारोबार की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 150 अंक चढ़कर 51,972.75 के स्‍तर पर खुला. वहीं 50 अंक वाला न‍िफ्टी 15,451.55 अंक पर खुला. प्री ओपन सेशन के दौरान सेंसेक्‍स के 30 में से 27 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते दिखे.

इन सेक्टर्स में रही तेजी
आज के ट्रेडिंग सेशन में बाजार में दिग्गज शेयरों में मारुति के शेयर में सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली है. आज मारुति सुजुकी 6.83 फीसदी, महिंद्रा 4.61 फीसदी, एशियन पेंट्स 3.19 फीसदी, टीसीएस 2.82 फीसदी, भारती एयरटेल 2.66 फीसदी, विप्रो 2.10 फीसदी, सन फार्मा 1.97 फीसदी, एचयूएल 1.94 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.

एलआईसी के शेयर की स्थिति
एलआईसी के शेयर में आज 23 जून को फिर गिरावट दिखी है. आज एलआईसी के शेयर 4.05 यानी 0.61% की कमी हुई है और यह 664.55 रुपये पर पहुंच गया है.

बुधवार को शेयर बाजार का हाल
इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार में दो द‍िन की तेजी पर व‍िराम लग गया. ग्‍लोबल मार्केट की ब‍िकवाली और निवेशकों की निकासी के कारण 30 शेयर पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 709.54 अंक की गिरावट के साथ 51,822.53 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 225.50 अंक टूटकर 15,413.30 अंक पर बंद हुआ.