पहले मतदान, फिर जलपान की अपील, वोटिंग की फिर भी धीमी है रफ़्तार, यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों का हाल…

0
15

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश में जारी पहले चरण के मतदान की रफ्तार काफी धीमी है और 11 जिलों की 58 विधान सभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक सिर्फ 7.93 प्रतिशत वोट डाले गए हैं. पहले चरण में उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधान सभा सीटों पर मतदान जारी है. इस चरण में शामली, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों में मतदान हो रहा है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, ‘आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है. आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा. आपका एक ‘वोट’ अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा. इसलिए ‘पहले मतदान फिर जलपान’ तब अन्य कोई काम…’

पहले चरण की वोटिंग से पहले पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वोटर्स से बढ़-जढ़कर मतदान करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!’

पहले चरण में 11 दिग्गजों की चुनावी किस्मत इस चुनाव में दांव पर लगी है, जिसमें नोएडा विधान सभा से बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह चुनाव लड़ रहे हैं हैं तो कैराना से एसपी के नाहिद हसन और बीजेपी से मृगांका सिंह चुनावी मैदान में हैं. वहीं आगरा से उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मथुरा से ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ताल ठोंक रहे हैं. पहले चरण में ही गन्ना मंत्री सुरेश राणा की किस्मत भी ईवीएम में कैद होगी. साथ ही साथ बीजेपी के कद्दावर नेता संगीत सोम, कपिल देव अग्रवाल, चौधरी बाबू लाल नंद किशोर गुर्जर समेत आरएलडी के अवतार सिंह भड़ाना भी मैदान में हैं.

वोटिंग के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो इसके लिए चौक-चौबंद सुरक्षा की गई है. यूपी पुलिस के अलावा अर्ध सैनिक बलों की भी अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की गई हैं. पहले चरण में केंद्रीय सुरक्षा बलों की 796 कंपनियां तैनात की गई हैं. इनमें से 724 कंपनियां बूथ ड्यूटी पर. 15 कंपनियां स्ट्रॉन्ग रूम सिक्योरिटी पर और 5 कंपनियां ईवीएम सिक्योरिटी पर, जबकि 66 कंपनियां लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी पर तैनात रहेंगी. इसके अलावा यूपी पुलिस की ओर से PAC की 27 कंपनियां पहले चरण में तैनात की गई हैं. पुलिस के 9464 इंस्पेक्टर और एसआई रैंक अधिकारी, 59030 कॉन्स्टेबल, 48,136 होमगार्ड , 505 पीआरडी जवान और 6061 गांवों के चौकीदार को पहले चरण की चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है.