STF ने कांग्रेस विधायक समेत 25 पर दर्ज की FIR

0
8

भोपाल। हथियार माफियाओं पर एसटीएफ की कार्यवाही जिसके तहत पहली बार एक साथ हथियार माफियाओं पर 25 एफआईआर दर्ज की गई हैं

एक शस्त्र लाइसेंस चित्रकूट से कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी का भी है, जिसमें फर्जीवाड़ा कर विधि विरूद्ध अतिरिक्त सीमाक्षेत्र में वृद्धि की गई है।

जानकारी के अनुसार एसटीएफ ने हथियार माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है ।यह पहला मौका है जब प्रदेश में इतनी बड़ी संख्या में एक साथ एफआईआर दर्ज की गई ।

बताया जा रहा है कि यह एक जिले का मामला है. सरकार की अनुमति मिलने के बाद एसटीएफ बाकी के जिलों में भी हथियार माफियों पर करेगी कार्यवाही।