सौतेली मां की हैवानियत, 8 साल के मासूम बच्चे के साथ करती रही सालों तक मारपीट, शरीर में कई चोटों के निशान, सूजे हुए हाथ ,देखे वीडियों 

0
16

नई दिल्ली /   दिल्ली के हरीनगर इलाके में आठ साल के बच्चे के साथ सालों से मारपीट करने का मामला सामने आया है |  बच्चे की सौतेली मां उसके साथ लंबे समय से बहुत बुरी तरह से मारापीट किया करती थी, बच्चे की चीखें पूरे मोहल्ले में गूंजती थीं |  मंगलवार को पड़ोस के लोगों ने दिल्ली महिला आयोग की 181 हेल्पलाइन पर कॉल किया और हिंसा की घटना की सूचना दी |  दिल्ली महिला आयोग की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची | टीम जिस समय मौके पर पहुंची उस दौरान भी घर से बच्चे के रोने और चीखने की आवाज सुनाई दे रही थी |  आयोग ने पीसीआर  पर कॉल कर पुलिसकर्मियों को बुलाया और उनके साथ मिलकर बच्चे को घर से रेस्क्यू किया |  पुलिस द्वारा सौतेली मां को हरीनगर पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उससे मामले को लेकर पूछताछ की गई | 

पुलिस ने बताया कि बच्चे के बयान के मुताबिक उसकी सौतेली मां रोज उसे मारती थी और कई बार खाना भी नहीं देती थी |  न ही उसे घर से बाहर जाने दिया जाता था, जब-जब मां बाहर जाती उसे रस्सी से बांधकर जाती |  उसके हाथ पर कंघी से हमला करने के भी निशान हैं, जिसकी वजह से हाथ में छोटे खड्डे हो गए हैं |  बच्चे के पूरे हाथ सूजे हुए हैं, पीठ पर नोचने के निशान , सर पर चोटें और पूरे शरीर पर गंभीर जख्म हैं |  अच्छी तरह से खाना न मिलने के कारण बच्चा कमजोर भी है | बच्चे के बयान के आधार पर मामले में हरीनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई |  बच्चे को मेडिकल जांच के लिए लिए ले जाया गया |  मेडिकल जांच के बाद बच्चे को शेल्टर होम ले जाया गया और इसके बाद उसे बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया |  समिति ने बच्चे के पिता को बुलवाया, पिता ने बताया की ये उसकी दूसरी शादी है और लॉकडाउन के बाद से ही वो मुंबई रह रहा था और उसका बच्चा दिल्ली में उसकी पत्नी के साथ रह रहा था | 

ये भी पढ़े : मध्यप्रदेश के भोपाल में वॉक पर निकली युवती के साथ र्निभया जैसी दरिंदगी, बैक बोन फ्रैक्चर, लड़की को लगे 42 टांके, घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश

मालीवाल ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इस 8 साल के बच्चे की चीखें सुनिए,आपका भी दिल दहल जाएगा। पड़ोसी ने हमारी 181 हेल्पलाइन पर फोन करके बताया तो हमने बच्चे को उसकी सौतेली मां के अत्याचार से बचाया। पड़ोसी ने यह भी बताया कि पुलिस द्वारा मामले में कोई मदद नहीं की गई। मैंने पुलिस को नोटिस भेजा है, तुरंत एफआईआर दर्ज करो!’ 

https://twitter.com/SwatiJaiHind/status/1362698885328609281?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1362698885328609281%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.timesnowhindi.com%2Fcrime%2Farticle%2Fdelhi-dcw-rescues-an-8-year-old-boy-he-was-beaten-up-brutally-by-her-step-mother%2F336296

एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘छोटे से 8 साल के बच्चे के साथ सौतेली मां लंबे समय तक मारपीट करती रही। बच्चे की चीखें पूरे मोहल्ले में गूंजती थी। हमारी टीम ने बच्चे को रेस्क्यू करवाया। बच्चे के शरीर पर ऐसी चोटें और जख्म हैं जिन्हें देखकर दिल दहल जाए। पुलिस ने अब तक FIR तक दर्ज नहीं की है। कहां है इंसानियत?’ 

बच्चे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो परेशान कर देने वाली है। उसके हाथ बुरी तरह से सूजे हुए हैं। पूरे शरीर पर चोटों के निशान हैं। उसने बताया कि उसकी सौतेली मां उसे नियमित रूप से और बेरहमी से मारती थी। जब भी वह बाहर जाती थी तो उसे रस्सी से बांध देती थी। लड़के को बाहर जाने, किसी से मिलने की इजाजत नहीं थी। उसे फर्श पर सुलाया जाता था और भोजन भी ठीक से नहीं दिया जाता था। बच्चा काफी दयनीय स्थिति में रह रहा था।

ये भी पढ़े : “राज दरबारी”, पढ़िए छत्तीसगढ़ के राजनैतिक और प्रशासनिक गलियारों की खोज परख खबर, व्यंग्यात्मक शैली में, लेखक और वरिष्ठ पत्रकार ‘राज’ की कलम से… (इस कॉलम के लिए संपादक की सहमति आवश्यक नहीं, यह लेखक के निजी विचार है)