रहें अलर्ट,बढ़ने लगे कोरोना केस,तेजी से बढ़ते आंकड़े कह रहे,सावधानी बरते – दो गज दूरी मास्क जरुरी,देश का ताजा कोविड अपडेट

0
7

दिल्ली : नए साल की खुशियों के बीच देश में कोरोना का ग्राफ भी चढ़ने लगा है। आंकड़े बता रहे है कि फिर सतर्क हो जाये, दो गज दूरी और मास्क जरुरी के फार्मूले को अपनाना शुरू करे। दरअसल चीन, भारत और अमेरिका के साथ-साथ दुनियाभर के कई देशो में कोरोना के मरीज एक बार फिर तेजी से सामने आ रहे हैं।

ताजा जानकारी के मुताबिक भारत में कोरोना मामलों में अचानक उछाल आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 228 नए मामले दर्ज किए गए है। इसके साथ ही अब सक्रिय मामलों की संख्या 2,503 हो गई है। जानकारी के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 275 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। जिसके बाद कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,46,330 हो गई है. इसके साथ ही ठीक होने की दर वर्तमान में 98.8 फीसदी है और सक्रिय मामले 0.01 प्रतिशत हैं | 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार (3 जनवरी) को कोविड-19 के 134 नए मामले सामने आए. 4 जनवरी को 175 नए केस दर्ज किए गए. इसके बाद 5 जनवरी को कोविड-19 के 188 नए मामले रिपोर्ट किए गए। दुनिया के कई देशों में बढ़ते हुए कोरोना मामलों को देखते हुए भारत ने चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट जरूरी कर दी गई है। अब हवाई यात्रा से पूर्व कई यात्रियों को जांच के दायरे से गुजरना पड़ रहा है। 

देश में अब तक 91.17 करोड़ कोविड टेस्ट  किए गए हैं | केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डेली पॉजिटिविटी रेट 0.11 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.12 प्रतिशत है. जानकारी के मुताबिक, देश में कुल 91.17 करोड़ कोरोना टेस्ट किए गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में 1,99,731 टेस्ट किए गए हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 46,450 खुराक दी गईं. अभियान के तहत अब तक कुल 220.12 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी हैं, जिसमें 95.13 करोड़ दूसरी डोज हैं और 22.42 करोड़ बूस्टर डोज दी जा चुकी हैं।