भोपाल में प्रदेश की पहली फुल बॉडी सेनेटाइजेशन मशीन, रोजाना सैकड़ों लोगो को करेगी संक्रमण से मुक्त, कोरोना वारियर्स के लिए वरदान 

0
16

भोपाल / भोपाल मध्यप्रदेश का पहला जिला है, जिसने कोरोना से जंग के लिए बनाए गए वार रूम को संक्रमण से मुक्त करने के लिए फुल बॉडी सेनेटाइज मशीन बनाई है। भोपाल नगर निगम के इंजीनियर ने अपना हुनर पेश कर इसे तैयार किया है | उन्होंने बाजार में लगभग दो लाख की  कीमत वाली इस मशीन को मात्र एक दिन में सिर्फ 30 हजार रूपये की लागत में बनाया हैं | इस फुल बॉड़ी सेनेटाइजेशन मशीन को उपायुक्त विनोद कुमार शुक्ल और सहायक यंत्री हबीब उर रहमान की टीम द्वारा एक निजी कंपनी के सहयोग से तैयार किया गया है। 

प्रशासक नगर निगम भोपाल कल्पना श्रीवास्तव की अभिनव पहल पर आयुक्त विजय दत्ता ने इस मशीन को स्मार्ट सिटी कार्यालय के मुख्य द्वार पर स्थापित किया  है। स्मार्ट सिटी कार्यालय में कार्यरत प्रत्येक अधिकारी- कर्मचारी को इस मशीन के भीतर से गुजर कर ही कार्यालय में प्रवेश दिया जा रहा है। ताकि सभी सक्रमण मुक्त रहकर कार्य कर सके | इस मशीन से गुजरने वाले  अधिकारी-कर्मचारी भयमुक्त और बेफिक्र होकर काम काज कर रहे हैं।  

ये भी पढ़े : लॉक डाउन में पति – पत्नी की लड़ाई हत्या के अंजाम तक, पत्नी ने पति को डिनर में लिटी चोखे में मिलाकर खिलाईं नींद की गोलियां, फिर काट दिया गला, गिरफ़्तार

भोपाल में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए सरकारी अमला इन दिनों वार रूम से नागरिकों को हर संभव मदद के लिए 24×7 घण्टे सेवा भाव से काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़े :लॉक डाउन में कहां जा रही हो, सुनते ही यह युवती भड़क गई, हाथापाई कर महिला पुलिसकर्मी की फाड़ी वर्दी , हमलावर युवती गिरफ्तार, देखे वीडियो

शहर एवं प्रदेश भर की हर पल-हर क्षण की जानकारी/सूचना संकलित करने तथा नागरिकों को हर संभव सहायता देने एवं जागरूक करने के लिए भोपाल शहर एवं प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम स्मार्ट सिटी में संचालित किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी कार्यालय कंट्रोल रूम में बड़ी संख्या में शीर्ष अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यरत हैं।