राज्य मंत्री गुलाब कमरो का प्रयास रंग लाया, जिला अस्पताल में 32 स्लाइस सिटी स्कैन स्थापना की मिली अनुमति

0
13

रिपोर्टर – राजन पाण्डेय

  • विधायक गुलाब कमरो ने एसईसीएल महाप्रबंधक बिलासपुर को लिखा था पत्र स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने एसईसीएल को मशीन स्थापित करने दी अनुमति

कोरिया / जिला अस्पताल बैकुंठपुर में जल्द ही सिटी स्कैन की सुविधा शुरू हो सकेगी, उल्लेखनीय है कि सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर सोनहत के विधायक गुलाब कमरो व कलेक्टर कोरिया ने इस ई सी एल के बिलासपुर महा प्रबंधक को पत्र लिख कर सी एस आर मद से सिटी स्कैन मशीन उपलब्ध कराने की मांग किया था, जिस पर एस ई सी एल महाप्रबंधक ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन को विधायक गुलाब कमरो के पत्र के संदर्भ का हवाला देते हए पत्र जारी कर कहा था कि 2.5 करोड़ रुपये की लागत से 32 स्लाइस सिटी स्कैन मशीन जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर में स्थापित करने हेतु प्रकरण मुख्य कार्यालय बिलास्पर में तैयार कर लिया गया है, तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन से सहमति मांगा था, जिस पर 7 जुलाई को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने अपनी अनुमति जारी कर दी है साथ ही कहा है कि मशीन की स्थापना से जिले के निवासरत लोगो को इसका लाभ मिलेगा |

जिले के मरीजो को होगा लाभ

सिटी स्कैन मशीन की मांग लंबे समय से चली आ रही थी, लेकिन अब लोगो का इंतज़ार खत्म होने वाला है विधायक गुलाब कमरो व जिला प्रशासन के प्रयास से बहुत जल्द सिटी स्कैन की सुविधा शुरू हो सकेगी, |

ये भी पढ़े : लाईवलीहुड काॅलेज रोजगार मेले में 26 प्रवासियों ने लिया भाग चार का ड्राईवर, मैकेनिक, वेल्डर एवं इलेक्ट्रिषियन हेतु चयन, शेष को उद्योगो से मिले आमंत्रण

विधायक गुलाब कमरो को दिया धन्यवाद

विधायक गुलाब कमरो के प्रयासों से जिला अस्पताल को जल्द सिटी स्कैन मशीन की सुविधा मिलने व स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की अनुमति जारी होने से सोनहत क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य उषा सिंह, ज्योत्स्ना पुष्पेंद्र राजवाड़े, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, राजन पाण्डेय ,अविनाश पाठक , ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र राजवाड़े,लव प्रताप सिंह अनित दुबे व अन्य ने विधायक गुलाब कमरो को धन्यवाद ज्ञापित किया है |