VIDEO : राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरी निकाय चुनाव के लिए नामांकन दाखिले की प्रक्रिया की शुरू | 

0
7

मनोज सिंह चंदेल / 

राजनांदगांव / नगरी निकाय आम चुनाव वर्ष 2019 के लिए 30 नवम्बर  से अधिसूचना जारी कर दी गई है , और नाम निर्देशन पत्र शहर के विभिन्न जगहों में 5 केंद्र बनाकर लिए जा रहे हैं। नामनिर्देशन पत्र दाखिल करने उम्मीदवार भी पहुंच रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा नगरी निकाय चुनाव के मद्देनजर नामांकन दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 30 नवंबर से 6 जनवरी तक नाम निर्देशन पत्र का वितरण और नामांकन दाखिले की प्रक्रिया होगी। वहीं 7 दिसम्बर से नामांकन पत्रों की जांच एवं स्कूटनी होगी। 9 दिसंबर को नाम वापसी का दौर चलेगा। राजनांदगांव नगर निगम चुनाव में पार्षद पद के उम्मीदवारों के लिए वार्ड नंबर 21 से 30 तक कलेक्ट्रेट कार्यालय में केंद्र बनाए गए हैं। इस मामले में कलेक्टर का कहना है कि शहर में 5 जगहों पर केंद्र बनाकर नामांकन पत्रों का वितरण किया जा रहा है।

https://youtu.be/uXm0oFEg1Pc


     
राजनांदगांव जिले के विभिन्न नगरी निकाय क्षेत्रों के लिए नामांकन दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं खैरागढ़ नगर पालिका का चुनाव अभी नहीं होने से वहां यह प्रक्रिया नहीं की जा रही है। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने उम्मीदवार भी सुबह काउंटर खुलते ही नामांकन फॉर्म लेने पहुंच गए। सामान्य वर्गों के लिए नामांकन फॉर्म 5000 रुपए वही अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिए नामांकन पत्र ₹2500 में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। राजनांदगांव शहर के 51वार्डों के लिए फार्म का वितरण शुरू हो गया है। वहीं बड़ी संख्या में दावेदार फॉर्म लेने की तैयारी भी कर रहे हैं।