
15 अगस्त अब कुछ ही दिन दूर है, स्वतंत्रता दिवस के दिन को यादगार बनाने के लिए नया बाजार खुल गया है। इस दिन आउटिंग, लॉन्ग ड्राइव, ट्रीट, और खेल – कूद के नए आयाम देखने मिलते है। प्रकृति की गोद में सैर – सपाटा करने वालो की जमात भी देखने को मिलती है। इस बीच 15 अगस्त के राष्ट्रभक्ति पर्व में आसमान पर रंग – बिरंगी छठा भी दिखाई देने लगी है, ये हाईटेक पतंगों की रौनक है। पतंगबाजी पसंद करने वालों के लिए इस बार बाजार में कुछ खास आया है। आप चाहें, तो स्मार्ट चरखी से पेंचे लड़ा ले या फिर पतंगों को आसमान में गोता लगवाए ? हाईटेक पतंग बैटरी से अपना आसमानी सफर तय करती है। दरअसल आज जब तमाम चीजों में टेक्नोलॉजी की एंट्री हो रही है, तो भला पतंग उड़ाने में इस्तेमाल होने वाली चरखी या जिसे फिरखी भी कहा जाता है, कैसे पीछे रह जाती? इस चरखी को बनाया ही उन लोगों के लिए गया है जिन्हें पतंगबाजी में मजा आता है। यह स्मार्ट चरखी एक हाथ से पतंग उड़ाना बेहद आसान बना देती है। चलिए डिटेल में इसके बारे में बात करते हैं।

आज जब फोन से लेकर टीवी तक और घड़ी से लेकर चश्मे तक सब स्मार्ट है, तो जाहिर तौर पर पतंग उड़ाने के लिए काम में आने वाली चरखी में भी टेक्नोलॉजी का समावेश होना ही था। स्मार्ट चरखी, जिसे कि मोटर वाली चरखी भी कहा जाता है एक यूनिक कॉन्सेप्ट है। इसने पतंग उड़ाने वाली एक नॉर्मल सी चरखी को इंटेलिजेंट बना दिया है। यहां इंटेलिजेंट से मतलब है खुद-ब-खुद काम करने वाली। इस चरखी में एक रिचार्जेबल मोटर का सिस्टम फिट किया गया है जो कि मांझे को एक बटन दबाने पर खुद ही लपेट लेती है। इस चरखी को टाइप सी केबल से चार्ज किया जा सकता है और पतंगबाजी के शौकीन लोगों के यह बहुत काम आ सकती है।

स्मार्ट चरखी में एक मोटर लगी होती है, जो कि चरखी के हैंडल के छोर पर दिए बटन के जरिए चालू होती है। इसकी मदद से अगर कोई शख्स एक हाथ से पतंग उड़ाना चाहे, तो वह काम भी बहुत आसानी से किया जा सकता है। इसके लिए अलग से किसी को अपने साथ मांझा लपेटने के लिए रखने की जरूरत नहीं रह जाती और आप एक बटन के कंट्रोल से पेंचे लड़ा सकते हैं। बता दें कि इसे चार्ज करने के लिए टाइप सी केबल का इस्तेमाल करना पड़ता है और इसके लिए आप अपने मोबाइल को चार्ज करने वाली केबल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। फ़िलहाल, ऐसी पतंगों से बाजार रंगा हुआ है। कई लोगों को पतंगबाजी का ये अंदाज खूब भा रहा है।