जाको राखे साइयाँ मार सके ना कोय,रफ़्तार में चलती बस का स्टैरिंग फेल,यात्रियों से भरी बस पुल पर अटकी तो अटक गई यात्रियों की सांसें…..

0
23

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में होली के त्यौहार मनाने के बाद लोग अपनी-अपनी  दिनचर्या में व्यस्त हो गए| कोई अपने गांव की ओर वापस प्रस्थान कर रहा था इस बीच यात्रियों से भरी हुई राजधानी ट्रेवल्स की एक बस चंद्रपुर से कोरबा की ओर जा रही थी, इसी दौरान चांपा थाना क्षेत्र के कोसमंदा गांव के पास इस बस का स्टेयरिंग फेल हो गया स्टेयरिंग फेल होने के बाद रफ़्तार में चलती हुई बस अनियंत्रित होकर लहराने लगी। तभी चालक ने अपनी सूझ-बुझ का परिचय देते हुए बस को काबू में करने का प्रयास करने लगा और जोरदार ब्रेक मारी, और तब बस के पहिये पुल के किनारे जाकर थम से गए। और बस में सवार यात्रियों की सांसे मानो अटक सी गई| जिसने भी इस मंजर को देखा, वो दंग रह गया, क्योंकि बस जरा सी भी और आगे बढ़ती तो बड़ा हादसा हो सकता था।फिलहाल यहाँ बस चालक की चतुराई ने एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया|