
नई दिल्ली : स्टारडम के साथ फैंस का क्रेज नया नहीं है, लेकिन कई बार यही दीवानगी सितारों के लिए डर का कारण बन जाती है। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साहब’ की एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ हुआ है, जहां प्रमोशनल इवेंट के दौरान वह असहज हालात का शिकार हो गईं थी।दरअसल, निधि अग्रवाल इन दिनों फिल्म द राजा साहब के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में हैदराबाद में फिल्म के एक गाने के लॉन्च इवेंट में वह शामिल होने पहुंचीं। शुरुआत में फैंस ने उनका जोशीला स्वागत किया, लेकिन इवेंट खत्म होने के बाद हालात अचानक बिगड़ गए।जैसे ही निधि बाहर निकलीं, वहां मौजूद भारी भीड़ ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भीड़ बेकाबू हो गई और कुछ लोग उनके साथ बदसलूकी करने की कोशिश करते नजर आए। निधि खुद को संभालते हुए अपनी ड्रेस बचाती दिखीं और किसी तरह सुरक्षा के बीच अपनी कार तक पहुंचीं। कार में बैठते ही उन्होंने दरवाजा लॉक किया, तब जाकर उन्हें राहत मिली। वीडियो के आखिर में निधि डरी-सहमी आवाज में यह कहते हुए नजर आती हैं कि आखिर उनके साथ ये सब हुआ क्या। यह 31 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस के बीच इस घटना को लेकर गुस्सा भी देखने को मिल रहा है।
Actress Nidhi Agarwal Mobbed at Hyderabad Lulu Mall during the song launch of her upcoming film 'The Raja Saab', co-starring Prabhas.#NidhiAgarwal #TheRajaSaab #Lulumall #Hyderabad pic.twitter.com/VPV106HCPB
— Bharat Squad (@TheBharatSquad) December 18, 2025







