नेशनल हाईवे पर खड़े होकर पूजा करना पड़ा महंगा,तेज रफ्तार ट्रक ने भक्तों के हुजूम को रौंदा,8 की मौत,आधा दर्जन से ज्यादा घायल

0
20

वैशाली : नेशनल हाईवे में होने वाली कई बड़ी दुर्घटनाओं के बावजूद लोग सबक नहीं ले रहे। नतीजतन हादसों में जान गवाने वालो की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है। ताजा मामला बिहार के वैशाली का है। यहाँ नेशनल हाईवे पर स्थित एक मजार में बाबा जी के दर्शन के लिए जुटे भक्तों पर एक ट्रक मौत बनकर टूट गया। वैशाली के देसरी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में बीती रात एक हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 घटना के वक्त ये लोग बाबा जी के दर्शन में मग्न थे। सड़क किनारे बने इस धार्मिक स्थल पर वे अपने वाहन पार्क कर पूजा -पाथ में जुट गए। बताते है कि हादसे के वक्त कई लोग आँख बंद कर पूजा में जुटे थे। तभी एक तेज रफ़्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। हादसा राजधानी पटना से करीब 30 किलोमीटर दूर वैशाली जिले में रात करीब नौ बजे के आसपास हुआ है. घटना के समय लोग एक स्थानीय देवता ‘भूमिया बाबा’ की पूजा करने के लिए सड़क के किनारे एक पीपल के पेड़ के सामने जमा हुए थे. 

वैशाली के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के मुताबिक, शादियों से जुड़े रिवाज के तहत बारात निकाली गई थी, पास के सुल्तानपुर गांव निवासी एक व्यक्ति के घर में शादी थी। उनके मुताबिक बगल के महनार-हाजीपुर हाईवे पर तेज गति से आ रहे ट्रक के चालक ने नियंत्रण खो दिया। ट्रक चालक को क्षतिग्रस्त वाहन से निकाल कर अस्पताल भेजा गया है। उसकी हालत बेहद गंभीर है। 

ये भी पढ़े :- जम्मू -कश्मीर में पत्रकारों को धमकी देने के मामले में एक्शन में पुलिस