
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश। सावन के तीसरे सोमवार पर भारी भीड़ के बीच बाराबंकी के प्रसिद्ध औसानेश्वर महादेव मंदिर में दर्दनाक हादसा हो गया। सुबह करीब 3 बजे करंट लगने से मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई, जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और करीब 29 लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा तब हुआ जब एक बंदर ऊपर से गुजरते बिजली के तार पर कूद गया, जिससे वह टूटकर टिन शेड पर गिर गया। इस कारण टिन की छत में करंट फैल गया और वहां मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई।
मृतकों में एक की पहचान प्रशांत (22 वर्ष), मुबारकपुरा गांव, थाना लोनीकटरा निवासी के रूप में हुई है। दूसरे मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। दोनों की मौत त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान हुई।
औसानेश्वर मंदिर, जिला मुख्यालय से लगभग 40 किमी दूर स्थित है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। सभी घायलों को हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज CHC भेजा गया।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि यह हादसा बंदरों द्वारा क्षतिग्रस्त पुराने बिजली के तार के कारण हुआ, जिससे करंट फैल गया। उन्होंने कहा कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य चलाने व घायलों को उचित इलाज देने के निर्देश दिए हैं।