SSR केस : ड्रग्स केस में नाम आने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचीं अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह, मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने की लगाई गुहार

0
9

नई दिल्ली / सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में अपना नाम सामने आने के बाद अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गई हैं, रकुल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें उनके खिलाफ हो रही मीडिया कवरेज को रोकने की मांग की गई है और कहा गया है कि ये सब उनकी इमेज को खराब करने के लिए किया जा रहा है, रकुलप्रीत ने अपनी याचिका में कहा है कि रिया चक्रवर्ती केस में उसका नाम आने के बाद मीडिया ट्रायल चलने लगा है, जिस पर रोक लगाई जाए। 

हाईकोर्ट से रकुलप्रीत ने गुहार लगाई है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को निर्देश दें कि उनके खिलाफ मीडिया में कवरेज न हो, जिस रिया चक्रवर्ती के बयान के आधार पर उनके खिलाफ ड्रग्स लेने के आरोप लगाए जा रहे हैं, वो रिया चक्रवर्ती कोर्ट में अपने बयान से मुकर चुकी है और उसको जबरदस्ती में लिया गया बयान बता चुकी हैं, फिलहाल अभी दिल्ली हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई जारी है।  

एक्ट्रेस के वकीलने हाई कोर्ट से कहा कि मीडिया राकुलप्रीत को परेशान कर रहा है | ताजा मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले में हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार समेत नेशनल ब्रॉडकास्टर और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया को नोटिस जारी किया है | अब इन सभी को कोर्ट में अपना पक्ष रखना होगा | 

रकुल ने अपनी याचिका में कहा है कि मीडिया इस तरह तो उनके खिलाफ विरोधात्मक कैंपेन नहीं चला सकता है, रकुल प्रीत की तरफ से कहा गया कि मुझे एक शूट के दौरान पता चला कि रिया चक्रवर्ती ने मेरा और सारा का नाम लिया और उसके बाद से ही मुझे लगातार मीडिया में बदनाम किया जा रहा है, रकुल प्रीत की दलील है कि अभी इस मामले की जांच शुरुआती दौर में है और जिस तरीके से उनका नाम ड्रग केस में घसीटा जा रहा है उससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है ऐसे चैनलों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।  

गौरतलब है कि ड्रग्स मामले में एनसीबी की रडार पर जो बॉलीवुड सितारे हैं उनमें साउथ फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का नाम भी शामिल है | रकुल प्रीत ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है लेकिन साउथ फिल्मों में उनका नाम काफी बड़ा है | खबरों की मानें तो रकुल प्रीत ने अपना मोबाइल नंबर भी बदल लिया है | जबसे रिया ने एनसीबी को इन अभिनेत्रियों का नाम बताया है तब से वो गायब हैं | एनसीबी द्वारा अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें सुशांत की पूर्व प्रेमिका रिया चक्रवर्ती, उनका भाई शोविक और कई ड्रग पेडलर, नार्को-डीलर और आपूर्तिकर्ता शामिल हैं |