Site icon News Today Chhattisgarh

रायपुर के टिकरापारा थाना का एसएसपी ने किया औचक निरीक्षण,थाना प्रभारी और एसआई को शो कॉज नोटिस

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल ने शनिवार को शहर के थाना टिकरापारा का आकस्मिक निरीक्षण किया। सभी वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में थाना प्रभारी टिकरापारा समेत समस्त थाना स्टाफ के कार्यों की समीक्षा की थाना मुंशी की ओर से शिकायत रजिस्टर में शिकायतों के उचित प्रविष्टि नहीं करने व चिकित्सकीय मुलाहिजा की प्रविष्टि नहीं करने पर “इन्क्रीमेंट रोकने के निर्देश” दिए। थाना प्रभारी टिकरापारा को थाने के दस्तावेज व रजिस्टर उचित संधारण नहीं करने पर “शो कॉज” जारी किया गया।

थाने के उपनिरीक्षक लालमन साव को शिकायत का त्वरित निरकरण नहीं करने पर “शो कॉज” जारी किया गया। समस्त थाना स्टाफ को शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई अपराध व मर्ग प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। थाना स्तर पर संधारित किए जाने वाली फाइलों व रजिस्टरों के नियमित व समुचित संधारण को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। थाना क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई व प्रतिबंध लगाने के लिए निर्देश दिए।

थाने में आने वाले फरियादियों व पीड़ितों के प्रति बेहतर व्यवहार व त्वरित करने कहा।थाने के कामकाज की समीक्षा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाने के सभी विवेचकों के प्रकरणों की उनके ओर से की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की गई। अपराध, शिकायतें व मर्ग प्रकरणों के त्वरित निराकरण को देखते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए गए। समस्त स्टाफ को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधियों नहीं होनी चाहिए। ऐसी अवैधानिक गतिविधियां करने वालों के विरुद्ध तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए।
आकस्मिक निरीक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर (पश्चिम) आकाशराव गिरेपुन्जे, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चौधरी, थाना प्रभारी संजीव मिश्रा समेत थाना टिकरापारा के समस्त स्टाफ मौजूद थे।

Exit mobile version