Site icon News Today Chhattisgarh

SSC MTS Recruitment 2024: 8326 पदों पर सरकारी नौकरी भर्ती के लिए कल तक कर सकते हैं आवेदन, ये रही जरूरी डिटेल

SSC Havaldar Recruitment 2024: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है 31 जुलाई इसके लिए आखिरी तारीख है. इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 8326 पद भरे जाएंगे, जिनमें से 4887 पद मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए और 3439 पद हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) के लिए हैं.

आप अगर आवेदन करना चाहते हैं तो ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है, वहीं ऑनलाइन फीस भुगतान करने की आखिरी तारीख 1 अगस्त है. अभी तक परीक्षा की तारीख नोटिफाई नहीं की गई है, लेकिन आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, एसएससी एमटीएस, हवलदार भर्ती परीक्षा अक्टूबर या नवंबर में कराई जा सकती है.

SSC MTS, Havaldar exam 2024: Eligibility
एसएससी एमटीएस और हवलदार पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को भारतीय नागरिक होना जरूरी है, साथ ही साथ कुछ आयु सीमाएं भी हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आयु सीमा संबंधी जानकारी भी प्राप्त कर लेनी चाहिए.

एसएससी एमटीएस के लिए आयु सीमा 18 साल से लेकर 25 साल तक है. वहीं हवलदार के लिए आयु सीमा 18 साल से लेकर 27 साल तक है.

ठीक है, अब पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता के बारे में भी बता देते हैं. इन एसएससी परीक्षाओं के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन परीक्षा (या समकक्ष) पास होना है.

यहां याद रखने योग्य कुछ पॉइंट दिए गए हैं.

Exit mobile version