राजधानी रायपुर में वर्ल्ड रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज में सट्टे का खेल, इंटरनेशनल बुकी पार्थ कंसारा के साथ 6 सटोरिये गिरफ्तार, होटल के कमरे से पुलिस ने धर दबोचा

0
14

रायपुर। नवा रायपुर में चल रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के आज के इंडिया इंग्लैंड पर सट्टा खिलवाने रायपुर आये 6 बुकी को तेलीबांधा पुलिस ने तेलीबांधा के एक होटल के कमरे से गिरफ्तार किया है। उनके पास से नगदी रुपये एवं लेपटॉप, मोबाईल फोन जब्त की है।

रायपुर वरीष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव ने बताया कि रघु वर्मा रेड्डी (आंध्र -प्रदेश), ओबुला रेड्डी सारेडी (आंध्र -प्रदेश), रामकृष्ण छिन्ता छिन्ना कृन्दा (तेलंगाना), सीमा रविशंकर (आंध्र -प्रदेश), पार्थ कन्सार (गुजरात) और अमन पौनिकर (महाराष्ट्र) को गिरफ्तार किया गया है।उनके पास से नगदी 4 हजार रुपये, एक नग लेपटॉप, 7 नग मोबाईल फोन,एक नग केलकूलेटर एवं 2 नग सट्टा पट्टी जब्त की है। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 4(क) के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज की है।

सोमवार देर रात, पुलिस को तेलीबांधा क्षेत्र के एक होटल में कुछ व्यक्ति रायपुर में आयोजित हो रहे रोड सेफ्टी वल्र्डकप 20-20 क्रिकेट मैच के श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच में सट्टा का संचालन करने जी जानकारी मिली। पुलिस ने रेड कार्रवाई करते हुये 6 आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपियों के खिलाफ़ जुआ एक्ट का अपराध दर्ज किया।