तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके में एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

0
6

रायपुर/कोरबा। प्रदेश में इन दिनों सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती रही है। आए दिन एक्सीडेंट की खबर सुनने में आ रही है। बुधवार को कोरबा और रायपुर में सड़क दुर्घटनाएं हुई है। पहला मामला कोरबा का है। न्यू बस स्टैंड के सामने बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 2 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शहर के भीतर घुस रहे भारी वाहनों को लेकर हंगामा किया है।

दूसरा मामला रायपुर का है। यहां के खमतराई इलाके में टैंकर ने बाइक सवार दंपति को ठोकर मार दी। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक को मामूली चोट आई है। हादसे के बारे में घायल युवक ने पुलिस को बताया कि वो अपनी पत्नी सविता ठाकरे के साथ अपने दोस्त से मिलने दुर्ग से कैलाश नगर बीरगांव आ रहे थे, तभी दोस्त अखिलेश चौधरी का कमरा पता नहीं होने पर वे भनपुरी तिराहा पार कर रूके थे। जब रोड क्रॉस कर रहे थे, तभी भनपुरी तिराहा से बिलासपुर की तरफ जाने वाली टैंकर ने बाइक को चपेट में ले लिया।

रात 12 बजे से 5 बजे तक भारी वाहनों को छूट

जिला प्रशासन ने रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक भारी माल वाहकों को शहर में प्रवेश करने की छूट दे रखी है। भारी वाहन चालकों को परेशानी न हो, इसके लिए बाईपास बनाया गया है। लेकिन इसके बाद भी दो-तीन किलोमीटर की दूरी से बचने के लिए चालक भारी वाहनों को शहर के अंदर से ले जा रहे हैं। जिससे सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है।