राजपथ पर शानदार परेड और मार्चपास्ट , सेना , अर्ध सैनिक बल , पुलिस , एनसीसी और देशभक्त जवानों की फ़ौज की सलामी , शक्तिशाली भारत के जौहर की झलक , बतौर मुख्य अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो, राष्ट्रपति कोविंद , पीएम मोदी समेत कई दिग्गज राजपथ पर 

0
11

दिल्ली वेब डेस्क / गणतंत्र दिवस परेड 2020 के मुख्य अतिथि, ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो परेड स्थल पर पहुँच गए है | यहां राष्ट्रपति  उनका औपचारिक स्वागत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी समेत केंद्रीय मंत्री मंडल के सदस्यों ने किया |  इसके पूर्व शनिवार को  विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश समेत अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने में चर्चा हुई। भारत और ब्राजील के बीच तेल और गैस, खनन और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए 15 समझौतों पर हस्ताक्षर किए जा रहे है ।अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को, पीएम मोदी और बोलसनारो दोनों देशों के बीच पहले से ही करीबी और रणनीतिक संबंधों को फिर से मजबूत करने के उद्देश्य से व्यापक वार्ता हुई ।

 बोलसनारो शुक्रवार को अपनी बेटी लॉरा बोलसनारो, बहू लेटिसिया फर्मो, आठ मंत्री, ब्राजील की संसद के चार सदस्य और एक बड़े व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत पहुंचे थे ।भारत पहुंचने के कुछ घंटे बाद, बोलसनारो ने अधिकारियों के साथ अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया। लेटिन अमेरिका के सबसे बड़े देश ब्राजील के साथ भारत के संबंध पिछले कुछ सालों में उथल-पुथल भरे रहे हैं। देश की आबादी 210 मिलियन है और इकोनॉमी 1.8 मिलियन अमरीकी डॉलर की है। उन्होंने कहा वार्ता के बाद, दोनों पक्ष 15 समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे, जिसमें एक निवेश सहयोग और सुविधा संधि, सामाजिक सुरक्षा, आपराधिक मामलों में आपसी कानूनी सहायता और बायोएनेर्जी में सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन शामिल होगा। फ़िलहाल बतौर मुख्य अतिथि जायर बोलसोनारो भारतीय सेनाओं के दमखम को देखकर गदगद है | गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय सेना जल ,थल और आकाश में अपना जौहर दिखा रही है |