स्पेशल ट्रेने लगी दौड़ने लेकिन घर पहुंचने से पहले क्या यात्री जाएंगे क्वारंटाइन में ? अब तक फैसला नहीं, कही मुसीबत न बन जाये यात्रियों की घर वापसी ? राज्य सरकारों को गंभीरता से ध्यान देना होगा इन यात्रियों की आवाजाही पर

0
5

दिल्ली वेब डेस्क / लॉक डाउन में फंसे यात्रियों को ईधर से उधर करने  के लिए दर्जनों ट्रेने पटरी पर दौड़ने लगी है | कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच स्पेशल ट्रेनों का संचालन भले ही यात्रियों के लिए राहत भरा फैसला हो | लेकिन उस इलाके के लिए मुसीबत भरा सबब भी हो सकता है | जहां यात्रियों का पड़ाव है | स्पेशल ट्रेनों के द्वारा सफर करने वालों की संक्रमण की जाँच गंभीरता से करनी होगी | वर्ना यह महंगा पड़ सकता है | सबसे बड़ी परीक्षा रेलवे स्टेशनों पर होने वाली संक्रमण की जांच को लेकर है | यहां बरती गई जरा सी चूक भारी पड़ सकती है |

सरकारी व्यवस्था के मुताबिक यात्री जिस स्टेशन से सफर शुरू करेंगे वहां तो स्क्रीनिंग से होकर गुजरना होगा, लेकिन गंतव्य पर पहुंचने पर भी उन्हें थर्मल स्क्रीनिंग के दौर से गुजरना होगा | यह भी कहा जा रहा है कि यात्रियों को अपने- अपने राज्यों के मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन करना होगा | लेकिन अब ज्यादातर राज्य सरकारों ने ऐसे यात्रियों को क्वारेनटीन सेंटर में रहने को लेकर कोई नीतिगत फैसला नहीं लिया है |

रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर साफतौर पर कहा है कि इन ट्रेनों के गंतव्य पर पहुंचने के बाद यात्रियों को संबंधित राज्यों के हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करना होगा | मंत्रालय ने ट्वीट कर, यात्रा करने वालों को सलाह दी है कि ऐसे सभी पैसेंजर गंतव्य राज्यों के नियमों को जान लें | हालांकि, राज्य सरकारों ने अभी तक स्पेशल ट्रेनों से पहुंचने वालों को लिए किसी तरह की कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है |

देश के अलग-अलग राज्यों से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से घर लौटने वाले मजदूरों को की भी हेल्थ जांच के बाद ही ट्रेन में चढ़ने की इजाजत है | इस प्रक्रिया को अमल में भी लाया जा रहा है | लेकिन सरसरी तौर पर | गृह मंत्रालय के निर्देश के मुताबिक यात्रा करने वाले लोगों को मास्क पहनना और हेल्थ जांच कराना अनिवार्य होगा | यात्रा से 90 मिनट पहले पैसेंजर को स्टेशन पर पहुंचना होगा | उन्हें की यात्रा करने का अनुमति दी जाएगी जिनमें कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नजर नहीं आएंगे | इसके अलावा गतंव्य पर पहुंचने के बाद राज्यों के मेडिकल प्रोटोकाल का पालन करना होगा |

यात्रियों को यात्रा और स्टेशन पर आने के समय कवर या फेस मास्क का उपयोग करना होगा | स्टेशन और ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य है | गंतव्य पर पहुंचने के बाद यात्रियों को स्थानीय सरकार द्वारा तय हेल्थ प्रोटोकॉल का पालन करना होगा | कोरोना लॉकडाउन के बीच रेल मंत्रालय आज से देश की राजधानी नई दिल्ली से देश के विभिन्न हिस्सों के प्रमुख शहरों के लिए 15 जोड़ी ट्रेन चलाने जा रही है | नई दिल्ली से पटना, रांची, हावड़ा, डिब्रूगढ़, मुंबई, जम्मू तवी, अहमदाबाद सहित 15 रूटों पर एसी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी | इनमें से कुछ ट्रेनें हर दिन चलेंगी तो कुछ सप्ताह में दो दिन और कुछ साप्ताहिक हैं | इसके अलावा कुछ राज्यों की विशेष ट्रेने भी पटरी पर है |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को ऑडियोथैरेपी, मस्तिष्क को एक्टिव करने सुनाया जा रहा पसंदीदा गीत , हालत नाजुक , डॉक्टरों को चमत्कार की उम्मीद