स्पेशल ट्रेन : होली में घर जाने वालों की राह आसान, रेलवे ने दर्जन भर से अधिक रूट पर विशेष गाड़ियां चलाने  का लिया निर्णय, देखे पूरी लिस्ट 

0
6

नई दिल्ली / होली में घर जाने वालों की राह आसान करने के लिए रेलवे ने कई विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। आनंद विहार रेलवे स्टेशन से बड़ी संख्या में ट्रेनें चलेंगी। इससे पूर्वांचल जाने वाले यात्रियों की राह आसान होगी। इन ट्रेनों में मुख्य रूप से आनंद विहार से वाराणसी, जोगबनी, लखनऊ, पटना, कामाख्या समेत कई स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। इसके अलावा नई दिल्ली, गोरखपुर, वैष्णो देवी के लिए व निजामुद्दीन स्टेशन से भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी।   

आनंद विहार से वाराणसी के लिए ट्रेन 22 से
रेलवे ने ट्रेन संख्या 04032/04031 आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी-आनंद विहार के बीच चलाने का निर्णय लिया है। 22 मार्च से ट्रेन संख्या 04032 आनंद विहार टर्मिनल से वाराणसी के लिए प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को शाम 6:15 बजे चलेगी व अगले दिन सुबह यह ट्रेन 8:05 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी दिशा में  04031 वाराणसी से आनंद विहार के लिए 21 मार्च से प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार और रविवार को ट्रेन चलेगी। मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ और भदोही स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

ये भी पढ़े : तंदूर में रोटियां बनाते समय रोटी पर थूकने वाले पुलिस गिरफ्त में, खाना बनाने वाले 2 लोगों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, वायरल वीडियों को संज्ञान में लेने के बाद हुई कार्रवाई , पूछताछ जारी, देखे वीडियों

लखनऊ के लिए दो ट्रेनें
इसी तरह आनंद विहार से ही एक अन्य ट्रेन लखनऊ के लिए चलेगी। ट्रेन संख्या 04422 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ एसी सुपर फास्ट 24 मार्च से रात के 8:10 बजे चलेगी व अगले दिन सुबह 4:20 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी दिशा 04421 लखनऊ-आनंद विहार 23 मार्च से रात के 9.20 बजे चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। लखनऊ के लिए ही एक अन्य ट्रेन निजामुद्दीन से चलेगी। ट्रेन संख्या 04423 लखनऊ-निजामुद्दीन 25 माच व 1 अप्रैल को रात के 9:20 बजे चलेगी व अगले दिन सुबह 5:45 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी। वापसी दिशा 04424  निजामुद्दीन से लखनऊ के लिए 22 व 29 मार्च को रात के 8.10 बजे चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 4:20 बजे लखनऊ पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

ये भी पढ़े : मध्य प्रदेश अब हादसों वाले प्रदेशों में शामिल, फिर भीषण हादसा, मंडला में मिनीट्रक के पलटने से 5 की मौत, 46 घायल, बारातियों से भरी गाड़ी हादसे का शिकार, खुशियां बदली मातम में

जोगबनी के दैनिक स्पेशल आज से 

आनंद विहार से ही दूसरी ट्रेन जोगबनी के लिए चलेगी। ट्रेन संख्या 04036 आनंद विहार से जोगबनी के लिए दैनिक स्पेशल 19 मार्च से सुबह 8.10 बजे चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन गाजियाबाद, अलीगढ़ जंक्शन, टुंडला जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, दिलदार नगर जंक्शन, दानापुर, पाटलीपुत्र, बेगुसराय, खगड़िया जंक्शन, नवगछिया, कटिहार जंक्शन, पूणिया जंक्शन, अररिया कोर्ट और फारबिसंगज जंक्शन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी । 

बरौनी और गया के लिए हफ्ते में दो दिन चलेगी ट्रेन
होली स्पेशल ट्रेन संख्या 04040/04039 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली सप्ताह में 2 दिन चलेगी। ट्रेन संख्या 04040 नई दिल्ली-बरौनी 19, 23, 26 व 30 मार्च को प्रत्येक शुक्रवार व मंगलवार को शाम 7:25 बजे चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर,  सीवान, छपरा तथा हाजीपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। ट्रेन संख्या 04046/04045 आनंद विहार-पटना-आनंद के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलेगी। ट्रेन संख्या 04412/04411 आनंद विहार टर्मिनल-गया-आनंद विहार के बीच सप्ताह में 2 दिन सुपरफास्ट स्पेशल चलेगी। ट्रेन संख्या 04050/04049 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल चलेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 04924/04923 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ साप्ताहिक एक्सप्रेस चलेगी तो ट्रेन संख्या 04426/04425 पुणे- निजामुद्दीन साप्ताहिक एसी सुपर फास्ट एक्सप्रेस चलेगी।

ये भी पढ़े : बीजेपी ‘दंगाइयों की पार्टी’, इन्हे मानवीय संकट के समय हमेशा गायब रहने की आदत है , मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पलटवार , पीएम मोदी के टीएमसी मतलब ‘ट्रांसफर माई कमिशन’ का तंज कसने पर बौखलाई ‘दीदी’