रायपुर / भारतीय डाक विभाग ने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2019 को यादगार बना दिया है | इस मौके पर उसने विशेष डाक टिकट जारी कर आदिवासी संस्कृति और परंपराओं को नई दिशा दी है | संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने भारतीय डाक विभाग को धन्यवाद देते हुए कहा है कि इससे आदिवासियों को आत्मीय संबल मिला है | अमरजीत भगत ने लोगों से आह्वान किया है कि वे भी पत्र व्यव्हार में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में डाक टिकट का इस्तेमाल करे |
विशेष डाक टिकट के अनावरण के अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, विधायक मोहन मरकाम, पूर्व केन्द्रीय मंत्री भक्त चरणदास, तेलंगाना विधायक सुश्री अनुसुईया सहित डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और संस्कृति विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
