रिपोर्टर_एलंगा राव
बीजापुर / छत्तीसगढ़ के बीजापुर में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज थाना मिरतुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बेचापाल से ‘‘अभिव्यक्ति’’ महिला जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप द्वारा मिरतुर क्षेत्र के महिला जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में मिरतुर एवं आसपास के ग्राम बेचापाल, कोकोड़ी, चेरली की महिलाओं को उनकी जरूरत की घेरेलु सामग्री बर्तन, पानी टंकी, एवं साड़ी वितरण किये गये, बच्चियों को कपड़े बाटें गये । इस अवसर पर पाम्पलेट/फ्लैक्स व स्थानीय बोली/भाषा के माध्यम से महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के सबंध में अवगत कराया गया ।
समाज में महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये कानून व अधिकारो को बताया गया । कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों द्वारा मांदर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुती दी गई । ग्रामीणों के विशेष आग्रह पर स्वंय पुलिस अधीक्षक मांदर के साथ ग्रामीणों की ताल से ताल मिलाये एवं ग्रामीणों के साथ नृत्य किये । सम्पूर्ण कार्यक्रम में ग्रामीणों का उत्साह देखने योग्य रहा ।
इस दौरान उपस्थित युवाओं को खेल सामग्री, टी-शर्ट, नेकर एवं ग्रामीण वृद्ध को कंबल व लुंगी का वितरण किया गया । कार्यक्रम में आसपास से आये समस्त ग्रामवासियों को भोज कराया गया ।
इस आयोजन में क्षेत्र के जन प्रतिनिधि मिरतुर सरपच श्रीमति सुनीता कड़ती, जनपद सदस्य सुश्री सुष्मा कड़ती, महिला कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष श्रीमति पार्वती कश्यप, विहान योजना अध्यक्ष रवीना कडि़यम, सरपंच बेचापाल राजू ओयाम एवं सचिव उपस्थित थे