आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शीत लहर और ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड समेत अन्य बोर्ड के 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी के आदेश के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से सूचना जारी कर दी गई है। साथ ही आदेश का सभी को सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
शीतलहर की वजह से 31 दिसंबर को माध्यमिक शिक्षा विभाग के सभी विद्यालय बंद रहेंगे। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक विश्व प्रताप ने यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई विद्यालयों के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों को विशेष अवकाश घोषित करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग के सभी विद्यालयों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।
सर्द हवा से मौसम का मिजाज बदल गया है। रविवार को पूरे दिन बादल छाए रहे। हालांकि बारिश नहीं हुई। शीतलहर से लोगों को परेशानी हो रही है। शुक्रवार रात तेज बारिश के बाद से अधिकतम तापमान गिरा है। रविवार को सुबह से रात तक सर्द हवा ने लोगों को ठिठुरने पर विवश कर दिया। कई जगह लोग अलाव और हीटर का सहारा लेते नजर आए। स्कूल और दफ्तर बंद होने से सड़कों पर कम भीड़ नजर आई।
नए साल से बदल जाएंगे ये नियम, एलपीजी सिलेंडर से लेकर पेंशन तक, जाने आप पर कैसे पड़ेगा इसका असर
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी दिनों में कोहरे की चादर छाई रहेगी, खासतौर से सुबह और रात के समय। नए साल की पूर्व संध्या पर कोहरा छाया रहेगा। बारिश की संभावना नहीं है लेकिन ठंड का कहर बढ़ेगा। रविवार को अधिकतम तापमान में करीब चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।
मथुरा बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित परिषदीय विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई से संबद्ध आठवीं तक के स्कूल 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। बीएसए सुनील दत्त ने बताया कि हर रोज बढ़ रही ठंड को देखते हुए शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है।