पलामू: पुलिस ने पलामू, गढ़वा और लातेहार जिलों में क्रिमिनल गैंग के खिलाफ स्पेशल ड्राइव चलाकर 88 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा 170 वारंट का निष्पादन किया गया है। इस ड्राइव के तहत 15 संगठित अपराधियों के नाम और पते का सत्यापन भी किया गया।
पलामू के जोनल आईजी सुनील भास्कर के निर्देश पर यह अभियान शुरू हुआ था। उन्होंने बताया कि अपराधियों को तीन कैटेगरी में बांटा गया है — ए कैटेगरी में गंभीर अपराधी, जबकि बी और सी कैटेगरी में अलग-अलग प्रकार के अपराध से जुड़े अपराधी शामिल हैं। पलामू जिले से 38, गढ़वा से 39 और लातेहार से 11 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं।
पलामू में 10 अपराधी क्रांतिकारी वन से जुड़े थे। गढ़वा में चार अपराधी ए कैटेगरी और 35 बी कैटेगरी में आते हैं। स्पेशल ड्राइव के दौरान 6 अपराधियों की संपत्ति कुर्की की गई है।
साथ ही, कुख्यात अपराधियों और उनके समर्थकों की संपत्ति की जांच की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। पुलिस लगातार अपराध नियंत्रण और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के लिए तत्पर है।
