डॉ. प्रशांत जैरथ से खास बातचीत, जाने क्यों जरुरी है एलर्जी टेस्ट

0
1

एलर्जी बीमारी ही ऐसी है, जो बीमारी लगती नहीं, लेकिन एक बार लग जाये तो परेशान कर देती है | हर व्यक्ति के शरीर की अपनी क्षमता होती है और उसी के अनुरूप वह बाहरी चीजों के साथ तालमेल बिठा पाता है, लेकिन कुछ तत्व ऐसे होते है जिसके साथ शरीर तालमेल नहीं बिठा पाता | ऐसे तत्वों को एलर्जेट कहते है, जो एलर्जी के कारण बनते है | अगर आपको खुशबु पसंद नहीं है तो फूलो से भी एलर्जी हो सकती है धूल मिटटी पसंद नहीं है तो धूल मिटटी भी आपकी एलर्जी का कारण बन सकती है | 

https://youtu.be/SraoLqSUsNo