Site icon News Today Chhattisgarh

सपा महिला नेता ने कहा- मंदिर के सामने बैठकर कुरान पढ़ेगी मुस्लिम महिलाएं

अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी की नेता रुबीना खान पर विवादित बयान देने को लेकर केस दर्ज हो गया है। दरअसल उन्होंने मंदिर के सामने बैठकर कुरान पढ़ने की बात कही थी। रुबीना खान ने कहा था कि ‘रमज़ान के वक़्त हमारे धर्म में अड़ंगा लगा रखा है। अगर बाज़ नहीं आए तो हम महिलाओं ने चूड़ी नहीं पहन रखी। हम भी मंदिर के सामने बैठकर कुरान का पाठ करेंगे।’ इस बाबत जानकारी देते हुए सीओ श्वेताभ पाण्डेय ने बताया कि वीडियो में एक समुदाय विशेष के ख़िलाफ़ कुछ आपत्तिजनक बातों का जिक्र हुआ था। थाने में FIR दर्ज़ की गई है, मामले में जांच जारी है। वहीं रुबीना खानम ने अपने खिलाफ दर्ज हुए इस मुक़दमे को लेकर कहा, ‘मेरे ऊपर बिल्कुल गलत मुक़दमा दर्ज हुआ है। मैंने कोई ऐसी बात नही कही है। हर इंसान को अपनी बात रखने का हक है। इस देश के अंदर लोकतंत्र है और हर धर्म के लोगों को अपनी-अपनी बात रखने का हक है।

Exit mobile version