छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था में खरे उतरने वाले चार जिलों के SP कोमिलेगा डीजीपी अवार्ड ,  रायपुर, रायगढ़, बलौदाबाजार व बीजापुर के पुलिसअधीक्षक होंगे पुरुस्कृत , DGP नेसमीक्षा बैठक के बाद किया ऐलान

0
15

रायपुर / बेहतरीन कानून व्यवस्था के लिए छत्तीसगढ़ के चार SP राज्य स्तर पर पुरस्कृत होंगे। डीजीपी डीएम अवस्थी ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की समीक्षा के बाद राजधानी रायपुर SSP आरिफ शेख, बलौदा बाजार की SP नीतू कमल, रायगढ़ के एसपी संतोष कुमार सिंह और बीजापुर के एसपी दिव्यांग पटेल को अवार्ड का ऐलान किया। इससे पहले वीडियो कांफ्रेंसिंग में डीजीपी डीएम अवस्थी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था की जिलेवार समीक्षा की। डीजीपी अवस्थी ने सभी पुलिस अधीक्षकों से कहा कि कानून व्यवस्था बेहतर रखना बेसिक पुलिसिंग है। प्रत्येक माह समीक्षा बैठक में अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधीक्षकों को पुरस्कृत किया जायेगा। कानून व्यवस्था की समीक्षा करने प्रत्येक माह समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी।

ये SP होंगे पुरस्कृत

आरिफ शेख ( रायपुर SSP) –बिहार के खूंखार किडनैपर्स गैंग से कारोबारी प्रवीण सोमानी की सकुशल रिहाई और टिकरापारा मर्डर मामले का खुलासा कर एक वारदातों की गुत्थी सुलझाने के लिए रायपुर के एसएसपी आरिफ शेख को पुरस्कृत किया जायेगा। एसएसपी आरिफ के कार्यकाल में राजधानी पुलिस ने क्विक एक्शन लेकर कई बड़ी वारदातों को या तो टाल दिया या फिर उन्हें कुछ ही वक्तों में धर दबोचा। 

नीतू कमल ( एसपी, बलौदाबाजार)- कई अहम वारदातों पर त्वरित एक्शन व कार्रवाई के साथ-साथ अपराधों पर रोक मामले में नीतू कमल पुरूस्कृत होंगी। काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार नीथू कमल ने बताया कि उनके जिले के पुलिस द्वारा बिहार और पष्चिम बंगाल से अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से ट्रक, इनोवा और दो बुलेरो जब्त की गई है साथ ही चार आरोपी गिरफ्तार किये गये हैं।

संतोष कुमार सिंह ( एसपी, रायगढ़) – कोयला और कबाड़ कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए एसपी संतोष सिंह को पुरूस्कृत किया जायेगा। हाल के दिनों में रायगढ़ एसपी के निर्देश पर अवैध कारोबारियों के कई बड़े अड्डे पर छापेमारी की गयी, जिसके बाद से अपराधियों में खौफ के हालात बने हैं। 

दिव्यांग पटेल ( एसपी, बीजापुर) – नक्सल इलाकों में बेहतरीन काम, सोशल पुलिसिंग और कई बड़े आपरेशंस संचालित कर कई नक्सलियों के इनकाउंटर व कई नक्सलियों के आत्मसमर्पण में मिली कामयाबी के लिए बीजापुर एसपी दिव्यांग पटेल को पुरूस्कृत किया जायेगा। बीजापुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक प्रकरण में 6 नाबालिग बच्चियों को बंधक बनाकर दिल्ली में काम कराया जा रहा था जिन्हें वहां से छुड़ाकर लाया गया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

 आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने आईपीएस काॅन्क्लेव में महिलाओं के विरूद्ध अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने, चिटफण्ड कंपनियों के संचालकों पर कार्यवाही, अवैध शराब बिक्री और कोयला चोरी रोकने पर जोर दिया था। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को महिलाओं के विरूद्ध अपराधों को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधों पर चालान तुरंत प्रस्तुत करें जिससे अपराधियों को जल्द से जल्द सजा हो पाये।  अवस्थी ने राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों को नाकाबंदी और सरप्राईज चेकिंग के भी निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि गुण्डागर्दी, सटोरियों, अवैध शराब बिक्री और कोयला चोरी पर सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने चिटफण्ड कंपनी के संचालकों की संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही करने के निर्देष दिए। अवस्थी ने लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देष देते हुए कहा कि षिकायतों का सही तरीके से समाधान होना चाहिए तभी उस षिकायत का निराकरण माना जायेगा।  अवस्थी ने सभी पुलिस अधीक्षकों से कम्युनिटी पुलिसिंग बढ़ाने पर जोर दिया।