सपना चौधरी के हरियाणवी गाने ‘गजबण पानी ले चाली’ पर एसपी और इंस्पेक्टर ने डीजे पर किया धमाकेदार डांस, आये मजेदार कमेंट्स,देखें वीडियो 

0
13

वायरल डेस्क/  सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ मजेदार और हैरान करने वाले वीडियोज वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो जहां एंटरटेनिंग होते हैं तो कुछ इमोशनल भी होते हैं। कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखकर हम अपनी हंसी नहीं रोक पाते। ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां दो पुलिस अफसर डीजे पर  धमाकेदार डांस करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है। इस वीडियो में एसपी और इंस्पेक्टर सपना चौधरी के हरियाणवी गाने ‘गजबण पानी ले चाली’  पर डांस करते नजर आ रहे हैं।

ट्वीटर पर इस वीडियो को आईपीएस अफसर आरके विज और दीपांशु काबरा ने शेयर किया है |  वीडियो में एसपी और इंस्पेक्टर ने डीजे फ्लोर पर अपने डांस से आग लगा दी है |  यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है |  दोने पुलिस अधिकारी सपना चौधरी के गाने गजबण पानी रे चाली पर डांस कर रहे हैं |  इस वीडियो को देख कर लोग पुलिसवालों के डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं |  खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 80 हजार से ज्यादा लोग देख चुके थें |

 

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के इस इलाके में देखा गया जंगली हाथियों की चहलकदमी, हमले में बुजुर्ग महिला के घायल होने की भी खबर, वन विभाग की टीम मुस्तैद, दहशत में हैं इलाके के लोग, देखे वीडियों

पुलिस वालों का डांस काफी पसंद आ रहा है और लोगों इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं |  ड्यूटी के बाद पुलिसकर्मियों को अपने जीवन का आनंद लेते देख नेटीजन प्रभावित हुए. एक यूजर ने कहा, “ये भी इन्सान है. एक अन्य ने लिखा, “बहुत बढ़िया नृत्य …. डांस ऐसे ही चलता रहे. एक तीसरे उपयोगकर्ता ने कहा, “वर्दी के बिना वह भी एक आम आदमी है और उसे अपने जीवन को कर्तव्य से दूर रखने का अधिकार है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘जिंदगी खुल के जीने का नाम है.’