साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की बिगड़ी तबीयत, हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती

0
11

हैदराबाद /  साउथ के अभिनेता रजनीकांत की तबीयत अचानक बिगड़ गई है | उन्हें हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है | हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर्स की टीम उनकी देखरेख कर रही है | अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि   रजनीकांत को ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

 बता दें कि हाल ही में रजनीकांत की अपकमिंग मूवी ‘अन्नाथे’ की शूटिंग रोक दी गई थी, क्योंकि टीम के 8 क्रू मेंबर्स कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उन्होंने भी अपना कोविड-19 टेस्ट कराया था। हालांकि, उनकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी। फिर उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया था।  रजनीकांत ने हाल ही में अपना 70वां जन्मदिन मनाया था।

इस अवसर पर फिल्म उद्योग के सहयोगियों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं।
कई सहकर्मियों के साथ-साथ उनके फैंस ने भी उनके लोकप्रिय ऑन-स्क्रीन अवतार पर प्रकाश डालते हुए एक सामान्य प्रदर्शन चित्र के साथ उन्हें सम्मानित किया था। अभिनेता रजनीकांत ने कुछ दिनों पहले ही ऐलान किया कि वह जनवरी में अपनी राजनीतिक पार्टी लाएंगे और इस संबंध में 31 दिसंबर, 2020 को एक घोषणा की जाएगी।

ये भी पढ़े : आई फोन जीतने की मुबारकबाद के साथ ही खाते से उड़ गए 88 हजार, लालच के चक्कर में ठगी का शिकार हुई युवती, रायपुर की मेडिकल स्टूडेंट को ठग ने कहा- मुबारक हो आपने आईफोन जीता