रायपुर : – शराब, कोल खनन घोटाले समेत कई मामलो में नामज़द अभियुक्त सौम्या चौरसिया भिलाई में सूर्या अपार्टमेंट में ही डेरा डाले हुए थी। जबकि जमानत प्राप्त करने के बाद उसने क़ानूनी दस्तावेजों में खुद का पता – ठिकाना बेंगलुरु में अपने भाई का घर बताया था। पूर्व मुख्यमंत्री बघेल की तत्कालीन उपसचिव सौम्या को सुप्रीम कोर्ट से सशर्त ज़मानत प्राप्त हुई थी। उसने जेल से रिहाई के दौरान अदालत से वादा किया था कि वो जमानत अवधि में रायपुर तो क्या छत्तीसगढ़ से दूर रहेगी। उसके खिलाफ दर्ज मामलो में गवाहों को प्रभावित होने से बचाने के लिए अदालत ने आरोपी सौम्या चौरसिया की सशर्त जमानत स्वीकृत की थी।

यह भी बताया जाता है कि भिलाई स्थित अपार्टमेंट में अदालत को बगैर जानकारी दिए सौम्या चौरसिया गैरकानूनी रूप से कई दिनों से निवासरत थी। बुधवार को SIR प्रक्रिया के दौरान BLO को उसकी मौजदूगी की जानकारी मिली थी। मतदाता सूची की तैयारी में जुटे एक दल कर्मी ने जब सूर्या अपार्टमेंट में उसे देखा तो मामले का खुलासा हुआ था।

बताया जाता है कि उनकी रायपुर – भिलाई में मौजूदगी दर्ज कराने की खबर जब सार्वजानिक हुई तो आज गुरुवार दोपहर सौम्या चौरसिया अपने कब्जे में दो बच्चो को लेकर रायपुर से लखनऊ के सफर पर भाग खड़ी हुई है। एयरपोर्ट में इंडिगो उड़ान संख्या 6E 6522 से 14 : 30 बजे गेट नंबर 01 से प्रवेश कर अभियुक्त सौम्या विमान में दाखिल हुई थी। कई लोगों ने इसकी तस्दीक भी की है।

लोगों के मुताबिक आनन – फानन में दो बच्चो और एक अन्य व्यक्ति के साथ लखनऊ जा रही सौम्या बदहवास हालत में देखी गई। वे आखिरी समय तक मोबाईल फ़ोन से किसी शख्स से बातचीत करते हुए नजर आई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रायपुर के स्वामी विवेकानदं एयरपोर्ट पर CCTV कैमरे लगे हुए है, जाँच एजेंसिया सौम्या की मौजूदगी से आसानी से वाकिफ भी हो सकती है।

एक जानकारी के मुताबिक सौम्या पिछले लगभग दो माह से भिलाई में स्थित सूर्या अपार्टमेंट में डटी हुई थी। उसने सतर्कता बरततें हुए निजी सुरक्षा गार्ड भी तैनात रखे थे। सूत्रों के मुताबिक सौम्या चौरसिया और पूर्व मुख्यमंत्री की गोपनीय बैठकें इन दिनों लगातार जारी रही। यह भी बताया जाता है कि शराब घोटाले में लिप्त पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र चैतन्य बघेल और सौम्या चौरसिया के बीच जारी वार्तालाप के दुर्लभ चैट और कई आपत्तिजनक MSG बतौर डिजिटल साक्ष्य ED को मिले है। एजेंसिया इन डिजिटल सबूतों के आधार पर अपनी विवेचना में जुटी हुई है। इस बीच भिलाई में निवासरत सौम्या गुपचुप तरीके से गवाहों से संपर्क करने में जुटी हुई थी। सूत्रों के मुताबिक विभिन्न घोटालो के जमानत प्राप्त आरोपियों और गवाहों से संपर्क स्थापित कर सौम्या ने प्रकरणों को नए सिरे से प्रभावित करने के लिए सुनियोजित रणनीति तैयार की है। यह भी तस्दीक की जा रही है कि सौम्या से मुलाकात के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भिलाई स्थित सूर्या अपार्टमेंट और उससे सटे भवनों में कई मौंको पर देर रात देखें गए है।

सूत्र तस्दीक करते है कि चैतन्य बघेल उर्फ़ बिट्टू और सौम्या के बीच वर्ष 2023 – 2024 की चैट हैरान करने वाली है। एक म्यान में दो तलवार जैसी इस चैट के सामने आने से पूर्व मुख्यमंत्री बघेल भी हैरान – परेशान बताये जाते है। इस चैट के तथ्यों से जुड़े विभिन्न मामलो से शराब और अन्य घोटालों की नगदी ठिकाने लगाए जाने सम्बन्धी काला चिटठा एजेंसियों के हाथ लगा है। फ़िलहाल, सौम्या चौरसिया और पूर्व मुख्यमंत्री बघेल की युगल जोड़ी एक बार फिर नई आपराधिक दास्तान की ओर बढ़ रही है। देखना गौरतलब होगा कि रायपुर टू लखनऊ ट्रिप को यादगार बनाने के लिए घोटालो के मसीहा ने और कौन सा नया गुल खिलाया है।
