छत्तीसगढ़ में 700 करोड़ के कोल खनन परिवहन घोटाले में सौम्या चौरसिया, रानू साहू समेत अन्य को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत, अभी भी जेल या फिर बेल ? अटकलों के बीच DMF घोटाले में गिरफ्तारी के आसार….

0
15

दिल्ली/रायपुर: छत्तीसगढ़ में 700 करोड़ के कोल खनन परिवहन घोटाले में मुख्य आरोपी सौम्या चौरसिया, रानू साहू, सूर्यकान्त तिवारी, आईएएस समीर बिश्नोई समेत अन्य को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने की खबर आई है। इस बीच उक्त आरोपियों को DMF घोटाले में गिरफ्तार किये जाने के भी आसार बताये जा रहे है। जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में कोल खनन परिवहन घोटाले के आरोपियों की लंबित जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद अदालत ने अंतरिम जमानत स्वीकार कर ली है। इसके साथ ही तमाम आरोपियों के जेल के छूटने के समीकरण सामने आ रहे है।

यह भी अटकले लगाई जा रही है कि कोल घोटाले से जुड़े ज्यादातर आरोपी DMF घोटाले में भी नामजद है, लिहाजा इस प्रकरण में उनकी गिरफ्तारी के प्रयास भी जोरो पर है। कोल खनन घोटाले के आरोपियों की रिहाई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री करप्शन बघेल भी सक्रिय बताये जा रहे है।

सूत्र तस्दीक कर रहे है कि निलंबित पूर्व उपसचिव सौम्या चौरसिया और कोल माफिया सूर्यकांत तिवारी की रिहाई के लिए पूर्व मुख्यमंत्री ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। इसके लिए सत्ताधारी दल के खेमे में भी सेंधमारी जोरो पर बताई जा रही है। फ़िलहाल, कोल खनन परिवहन घोटाले में आरोपियों की जमानत और रिहाई को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।