दिल्ली / हरिद्वार / उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं के आधुनिक पहनावे “फटी जींस” पहनने पर बयान क्या दिया ? देश भर में महिलाओं के साथ -साथ युवतियों ने भी उनपर हमला बोल दिया | राजनीतिक दलों से लेकर सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत घिरे हुए हैं | वही दूसरी ओर फटी जींस को लेकर सोशल मीडिया पर बहस भी छिड़ गई है | मुसीबत यह है कि देश भर से महिलाओं ने मुख्यमंत्री को फटी जींस पहने अपनी तस्वीरें भेजना शुरू कर दिया है | इसके बाद अब सीएम की पत्नी डॉ. राश्मि त्यागी रावत उनके बचाव में आ गई हैं।
डॉ. राश्मि त्यागी रावत ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री और उनके पति ने अपनी सांस्कृतिक धरोहर की बात की है। उनके मुताबिक अगर हम भारत में रहकर भी अपनी वेशभूषा और आचार विचार की बात नहीं करेंगे तो क्या विदेश में करेंगे। उन्होंने कहा कि सामान्य और मीडिल क्लास व्यक्ति अपनी सांस्कृति धरोहर को बनाए रखने में सक्षम है। जो लोग हो हल्ला कर रहे हैं वे एलीट क्लास हैं, उन्हें हमारी जन समस्याओं से सरोकार नहीं है। वे हमेशा अपने घर और समाज में महिलाओं को इतनी इज्ज्त देते हैं, जो लोग ऐसा कह रहे हैं उनकी क्षुद्र मानसिकता है।
डॉ. राश्मि त्यागी रावत ने कहा कि जींस इतना बड़ा मु़द्दा हो गया क्या? हमारे उत्तराखंड में कई तरह की समस्याएं हैं जिनपर हमें विचार करना चाहिए। अगर हम इस तरह के विवादों में पड़ेंगे तो प्रदेश का विकास कैसे होगा। जनता जानती है कि ये क्षुद्र मानसिकता और राजनैतिक लोगों का षड्यंत्र है। इससे सीएम की कार्यशैली पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वे निरंतर प्रदेश के विकास के लिए काम करते रहेंगे | ‘
दरअसल, तीरथ सिंह रावत ने दो दिन पहले महिलाओं के पहनावे को लेकर कहा था कि आजकल महिलाएं फटी जीन्स पहनकर चल रही हैं, क्या यह सब सही है? यह कैसे संस्कार हैं? बच्चों में कैसे संस्कार आते हैं, यह अभिभावकों पर निर्भर करता है। इस दौरान उन्होंने एक किस्सा भी सुनाया था ‘मैं जयपुर में एक कार्यक्रम में था और जब मैं जहाज में बैठा, तो मेरे बगल में एक बहन जी बैठी थीं। मैंने जब उनकी तरफ देखा तो नीचे गमबूट थे। जब और ऊपर देखा तो घुटने फटे थे। हाथ देखे तो कई कड़े थे। उनके साथ में दो बच्चे भी थे। उन्होंने कहा कि मैंने पूछा तो महिला ने बताया कि वह एनजीओ चलाती हैं। मैंने कहा कि समाज के बीच में घुटने फटे दिखते हैं, बच्चे साथ में हैं, क्या संस्कार है यह? इस बयान के बाद से ही सीएम चर्चाओं में हैं।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के फटी जींस को लेकर जाहिर किये गए इस बयान से उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि देशभर में बवाल मचा हुआ है। महिलाये इसे विवादित बयान कहकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रही है | दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया कि रेप इसलिए नहीं होते कि महिलाएं छोटे कपड़े पहनती हैं, बल्कि तीरथ सिंह रावत जैसे लोग अपनी ड्यूटी नहीं करते हैं इसलिए होते हैं. स्वाति मालीवाल ने इसी के साथ सोशल मीडिया पर चल रहे हैशटेग #RippedJeansTwitter का समर्थन किया और तस्वीर साझा की |
उधर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी उन पर हमला बोला | उन्होंने लिखा कि देश की संस्कृति और संस्कार पर उन आदमियों से फर्क पड़ता है, जो महिलाओं और उनके कपड़ों को जज करते हैं | सोच बदलो मुख्यमंत्री जी, तभी देश बदलेगा | महिला नेता रोहिणी सिंह ने भी जींस पहने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए इस हैशटैग का समर्थन किया | उन्होंने अपने ट्वीट में #RippedJeansTwitter भी लिखा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पर निशाना साधा |
इस हमले में मणिपुर की रहने वाली 9 साल की एक लड़की भी शामिल हो गई | लिकप्रिया कांगुजम ने तीरथ सिंह रावत पर निशाना साधते हुए फटी जींस के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है. जबकि अभिनेत्री भूमिका ने भी जींस के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘फटी हुई जींस फटे हुए दिमाग से बेहतर है.’
देश भर से महिलाएं इस हैशटैग का हिस्सा बन रही हैं | राज्यसभा सांसद जया बच्चन, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी तीरथ सिंह रावत के बयान की निंदा की और उनपर निशाना साधा है | जींस वाले बयान के बाद से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ट्विटर और फेसबुक पर टॉप ट्रेंड में हैं। वहीं, फेसबुक पर भी हैशटैग रिप्ड जींस, रिप्ड पैंट, रिप्ड बॉडी और तीरथ सिंह रावत ट्रेंड कर रहा है।
उधर लगातार सोशल मीडिया पर लोगों की तल्ख टिप्पणियों का सामना कर रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के समर्थन में भी लोग सोशल मीडिया में नजर आने लगे है । इसमें महिलाये भी शामिल है | शोभना रावत स्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, बात तो संस्कृति की ही थी। फटी जींस का केवल उदाहरण दिया गया था। इसमें बुराई क्या है। बाकी जिनकों यह फटी जींस की संस्कृति पसंद है, उन पर कोई रोक नहीं लगाई है। कई और लोगों ने फेसबुक और ट्वीटर पर मुख्यमंत्री के बयान को सही ठहराया है ।
फटी जींस वाले बयान पर चौतरफा विवादों से घिरे उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने माफी मांगी है। उनका कहना है कि उनका ये बयान संस्कारों के परिपेक्ष्य में था। अगर किसी को फटी जींस पहननी ही है तो वह पहनें। उनके बयान से किसी का दिल दुखा है तो वह उसके लिए माफी मांगते हैं। उन्होंने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में ये बात कही है ।