Sony ने लॉन्च किए स्टाइलिश डिजाइन वाले Earbuds, कीमत 5 हजार से कम, जानिए फीचर्स

0
26

सोनी ने अपने लेटेस्ट ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स, WF-C510 लॉन्च करने का ऐलान किया है. ये ईयरबड्स कंफर्टेबल फिट, पावरफुल बैटरी लाइफ और एन्हांस्ड फीचर्स ऑफर करते हैं, जिससे ये अफोर्डेबल वायरलेस ऑडियो मार्केट में एक मजबूत दावेदार बन जाते हैं. ईयरबड्स कॉम्पैक्ट डिजाइन में आते हैं और चार कलर्स में उपलब्ध हैं: ब्लू, येलो, ब्लैक और वाइट.

Sony WF-C510: Price
सोनी WF-C510 ईयरबड्स 26 सितंबर, 2024 से सोनी रिटेल स्टोर्स, मेजर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भारत में उपलब्ध होंगे. बेस्ट बाय प्राइस 4,990 रुपये है, जिसमें 3,990 रुपये का स्पेशल लॉन्च ऑफर है, जिसमें 31 अक्टूबर, 2024 तक चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स के जरिए 1,000 रुपये का कैशबैक ऑफर भी शामिल है.

Sony WF-C510: Specs
WF-C510 ईयरबड्स को कानों में सुरक्षित और आरामदायक फिट होने के लिए डिजाइन किया गया है. ये सोनी के सबसे छोटे क्लोज्ड-टाइप ईयरबड्स हैं, जिससे ये छोटे कानों वाले लोगों के लिए भी सही रहते हैं. एर्गोनॉमिक डिजाइन और मैट फिनिश लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर भी अतिरिक्त कंफर्ट देते हैं. दशकों के रिसर्च से मिले ईयर डेटा का इस्तेमाल करके बनाई गई शेप के साथ, ईयरबड्स पूरे दिन इस्तेमाल करने के लिए एक स्टेबल और स्नग फिट देते हैं.

इन ईयरबड्स की बैटरी लाइफ 22 घंटे तक है—ईयरबड्स से 11 घंटे और चार्जिंग केस से 11 घंटे. ये क्विक चार्जिंग भी सपोर्ट करते हैं, जिससे 5 मिनट चार्ज करने पर 1 घंटा प्लेबैक मिलता है. चार्जिंग केस कॉम्पैक्ट और जेब या बैग में आसानी से ले जाया जा सकता है, जिससे आप अपना म्यूजिक कहीं भी ले जा सकते हैं.

WF-C510 मल्टीपॉइंट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है, जिससे आप एक साथ दो डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें IPX4 रेटिंग भी है, जो इसे पानी से रेसिस्टेंट बनाती है, जिससे इसे वर्कआउट के दौरान या हल्की बारिश में भी यूज कर सकते हैं. ईयरबड्स Spotify Tap सपोर्ट करते हैं और इन्हें Fast Pair और Swift Pair के साथ आसानी से पेयर किया जा सकता है. ईयरबड्स में एंबिएंट साउंड मोड है, जिससे यूजर्स म्यूजिक सुनते हुए अपने आसपास भी सुन सकते हैं. यह वॉकिंग या कम्यूटिंग जैसे एक्टिविटी के दौरान खास तौर पर यूजफुल होता है. वॉइस फोकस फंक्शन बैकग्राउंड नॉइज कम करके ह्यूमन वॉइस कैप्चर करके बातचीत को क्लियरर बनाता है.