कोरोना लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के लिए ‘भगवान’ बनकर आए सोनू सूद तो सोशल मीडिया पर बनने लगे जोक्स, देखें मीम्स

0
10

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / भारत में लॉकडाउन की वजह से दूसरे शहर में फंसे प्रवासी मजदूर अपने घर वापस जाना चाहते हैं। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इन मजदूरों के लिए ‘भगवान’ बनकर सामने आए हैं। सोनू सूद ने इन गरीब प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। एक्टर इन लोगों को उनके घरों तक पहुंचा रहे हैं। ट्विटर के जरिए जो लोग भी सोनू सूद से मदद मांग रहे हैं, वह दिल खोल के उनकी मदद कर रहे हैं। अब तक बसों की कई खेप इन मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचा चुकी है। इस बीच सोशल मीडिया पर मीम्स बनाकर भी लोग उनके प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं।

मीम बनाने के लिए सबसे ज्यादा आलिया भट्ट की इस तस्वीर का प्रयोग हो रहा है जिसमें वह कहती हैं, मुझे घर जाना है….

लोगों ने तो भानूप्रताप के नाम से सोनू सूद की बस सर्विस भी शुरू कर दी है..अब तक ये बस सर्विस आपने सूर्यवंशम फिल्म में ही देखी होगी…

सोनू सूद खुद भी इन मीम्स को शेयर कर खुश हो रहे हैं…. अब जरा इस मीम को ही देख लीजिए…।

“रो क्यों रही हो? मैं हूं न, मैं पहुंचाऊंगा तुम्हें घर…रोने का नहीं, डिटेल्स भेजने का…।”

घर जाना है..तो होम बटन दबाइए। सोनू सूद खुद ही होम बटन बन गए हैं… अभिनेता का नाम और कीवर्ड रियल हीरो भी ट्विटर पर ट्रेंड में है।

एक यूजर ने लिखा है- ये है असली वाला हीरो…सभी सुपरहीरो टोपी नहीं पहनते हैं, एक को सोनू सूद के रूप में जाना जाता है। 

46 वर्षीय सोनू सूद उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और कर्नाटक जैसे राज्यों के मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।

चिंता मत करिए आप लोग…सबको घर भेजकर ही दम लूंगा….

संकट की इस घड़ी में सोनू सूद बसों के अलावा मजदूरों को खाना भी मुहैया कर रहा हैं। इससे पहले उन्होंने पंजाब के डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 1,500 पीपीई किट भी दान किया था। एक्टर के इस काम की हर कोई सराहना कर रहा है।

ये भी पढ़े : 74 वर्षीय अभिनेता किरण कुमार कोरोना पॉजिटिव, हुए होम क्वारनटीन