भोपाल का सोनू बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, तलैया थाना पुलिस ने प्रसाद देने के बाद बिठाया जमीन पर, देखे वीडियो

0
23

वायरल डेस्क / भोपाल की तलैया थाना पुलिस ने कुख्यात अपराधी सोनू बदमाश को गिरफ्तार कर उसके असल ठिकाने पहुंचा दिया है |  कुख्यात अपराधी सोनू पर राजधानी भोपाल के कई थानों में 65 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। इस बदमाश को गिरफ्तार करते ही पुलिस ने उसका परंपरागत तरीके से स्वागत सत्कार किया | प्रसाद ग्रहण करने के बाद सोनू बदमाश के हाथ पैर जवाब देने लगे | लिहाजा उसने जमीन पर बैठ कर ही पुलिसकर्मियों के साथ फोटो सेशन कार्यक्रम में हिस्सा लिया | इसी मौके पर लिया गया, यह वीडियो पेश है, खिदमत है |

https://youtu.be/LBPJmkLONLo