नई दिल्ली / संसद से लेकर देश के कई राज्यों में किसान बिल को लेकर मचे राजनीतिक घमासान के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की स्वदेश वापसी हुई है | दोनों ही नेता विदेश से आज वापस दिल्ली लौट आए हैं | संसद सत्र की शुरुआत से पहले ही राहुल – सोनिया दोनों विदेश रवाना हुए थे. बताया जाता है कि सोनिया गांधी के सालाना मेडिकल चेकअप के लिए दोनों विदेश गए थे | उन्होंने लोकसभा को इस बारे में सूचित भी किया था | करीब दस दिनों के बाद दोनों नेताओं की स्वदेश वापसी से कांग्रेस के और अधिक आक्रामक होने के आसार है |
सोमवार को आठ सांसदों के सस्पेंशन के बाद कांग्रेस समेत अन्य कुछ विपक्षी पार्टियों ने संसद के बहिष्कार का ऐलान किया था | निलंबित सांसदों ने संसद में ही रात भर अनशन किया | हालाँकि सरकार ने नरमी दिखते हुए निलंबित सांसदों से कहा है कि वे बगैर किसी शर्त के माफ़ी मांगते है तो उनका निलंबन रद्द कर दिया जायेगा | उधर निलंबन को लेकर कांग्रेस और अन्य पार्टियों ने पूरे मॉनसून सत्र के लिए लोकसभा और राज्यसभा के बहिष्कार की बात कही है. ऐसे में अब जब राहुल-सोनिया लौटे हैं, तो इसपर क्या फैसला होता है उसपर नजर रहेगी |