इंदौर। Sonam Raghuvanshi : देश में दिल-दहला देने वाले राजा रघुवंशी हत्याकांड में रोजाना नई दास्तान सामने आ रही है। प्याज के छिलकों की तर्ज पर आरोपियों के गुनाहों का खुलासा हो रहा हैं। मेघालय पुलिस की एक टीम इंदौर में डेरा डाले हुए हैं। वो उस फ्लैट में पहुंची जिसमें इस वारदात के बाद मुख्य आरोपी सोनम के कुछ दिन तक छिपने का संदेह है। मेघालय पुलिस का एक दल शहर के देवास नाका क्षेत्र के एक फ्लैट में पहुंचा और पड़ताल की। मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या किए जाने के बाद उनकी पत्नी सोनम फरार रहने के दौरान इस फ्लैट में कुछ दिन तक छिपी थी। इसके बाद वो उत्तर प्रदेश के गाजीपुर चली गई थी जहां से उसे गिरफ्तार किया गया था। मेघालय पुलिस का दल जांच के लिए आरोपियों के अलावा सोनम के घर भी पहुंचा।
उधर मेघालय पुलिस हत्या के तमाम एंगलों पर आरोपियों के अरमानों पर पानी फेर रही हैं। क्राइम सीन रिक्रिएशन के बाद हत्या के कई पहलुओं से अभी पर्दा हटना बांकि हैं, तमाम आरोपी कुछ देर में कोर्ट में हाजिर होंगे। शिलांग कोर्ट में उनकी आज पेशी हैं, पुलिस रिमांड को लेकर जांच दल अपने तर्कों के साथ अदालत में उपस्थित होगा।

मेघालय पुलिस का दल राजा रघुवंशी के सहकार नगर स्थित घर में जायजा लेने के बाद परिजनों के बयान दर्ज किए। राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने बताया, ‘‘मेघालय पुलिस का तीन सदस्यीय दल हमारे घर करीब आधे घंटे तक रहा। दल ने हमसे सोनम के बर्ताव के बारे में सवाल किए। हमसे यह भी पूछा गया कि शादी के बाद सोनम हमारे घर कितने दिन रुकी थी।’ मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की 23 मई को साजिशन हत्या में शामिल होने के आरोप में उनकी पत्नी सोनम, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह (20) और कुशवाह के तीन दोस्तों- विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार किया गया है। रघुवंशी, मेघालय में हनीमून के दौरान 23 मई को लापता हो गए थे और उनका क्षत-विक्षत शव पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में दो जून को मिला था।
जानकारी के मुताबिक इंदौर में सोनम और राज के कथित फ़्लैट के आस-पास के इलाकों से पुलिस को कुछ ऐसे CCTV फुटेज मिले है, जिसमें सोनम-राज, विशाल के अलावा अन्य आरोपियों की पहचान आसानी से हो रही है। यहीं नहीं पुलिस ने उस संजय वर्मा नामक शख्स की तलाश भी शुरू कर दी है, जिसके साथ सोनम आधी-आधी रात तक बात किया करती थी। राजा की शादी और हत्या के पूर्व सोनम ने मार्च माह में संजय वर्मा नामक कथित शख्स से एक माह के भीतर 250 से अधिक बार बातचीत की थी। राज के बाद संजय वर्मा की एंट्री से राजा मर्डर केस की गुत्थी उलझी हुई हैं। हालांकि मेघालय पुलिस पेशेवर तरीके से आरोपियों के तमाम पैतरों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल, सोनम समेत तमाम आरोपियों की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा हैं। माना जा रहा हैं कि, विवेचना की गहराइयों तक जाने के लिए पुलिस फिर रिमांड लेने की तैयारी में हैं।

