रायपुर में मंत्रालय में पदस्थ महिला अधिकारी के बेटे की गुंडागर्दी, सरेराह युवती से की मारपीट, FIR दर्ज

0
12

रायपुर /  नया रायपुर मंत्रालय में पदस्थ महिला अधिकारी के बेटे ने सरेराह एक युवक-युवती के साथ गुंडागर्दी की | घटना कचना फाटक की है | बताया जा रहा है कि रविवार रात  देवेंद्र प्रताप नामक युवक ने पहले तो ओवरटेक कर एक कार को रोका और फिर उसमें बैठे युवक-युवती से मारपीट और गाली-गलौच की |  इस मामले में युवती की शिकायत पर खम्हारडीह थाने में महिला अधिकारी के बेटे पर मामला दर्ज किया गया है |  

बताया जाता है कि देवेंद्र प्रताप फाइनेंस डिपार्टमेंट में एडिश्नल डायरेक्टर गीता देवी सोनी के पुत्र है | पुलिस ने देवेंद्र के खिलाफ धारा 341, 294, 506, 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है |